सीएम जयराम का दावा, कोरोना वायरस से निपटने को पूरी तरह तैयार है सरकार, हिमाचल में अभी तक तीन संदिग्ध मामले।

By: Mar 4th, 2020 4:22 pm

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में कोरोना वायरस के अभी तक कुल तीन संदिग्ध मामले सामने आए हैं। इनमें दो लोग कांगड़ा जिला के टांडा मेडिकल कालेज व एक बिलासपुर का व्यक्ति आईजीएमसी शिमला में भर्ती है। तीनों के नमूने जांच के लिए दिल्ली लैब भेज दिए गए हैं। सीएम ने कहा कि रिपोर्ट आने तक यह कहना गलत है कि हिमाचल में भी कोरोना वायरस पहुंच गया है। सीएम ने कहा कि बावजूद इसके हिमाचल सरकर कोरोना वायरस से निपटने को पूरी तरह तैयार है। इसके लिए आज शाम मुख्य सचिव सहित तमाम उच्च आधिकारियों की मीटिंग बुलाई गई है। सीएम ने कहा कि भगवान न करे हिमाचल में कोई वायरस न पाया जाए, लेकिन अगर ऐसी परिस्थितियां पैदा हुईं, तो हिमाचल के तीन बड़े अस्पतालों को खाली कर आइसोलेशन के लिए इन्हें तैयार किया जाएगा। सीएम ने कहा कि इस वायरस को लेकर दहशत न फैलाएं। सिर्फ सतर्कता बरतें। उन्होंने कहा कि स्कूल बंद करने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि अभी तक हिमाचल में इस वायरस के पाए जाने की पुष्टि नहीं हुई है। बता दें कि सदन में बुधवार को नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने नियम 67 के तहत इस मामले पर पर नोटिस दिया, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने इसका हवाला देते हुए सीएम को अपने वक्तव्य की व्यवस्था दे दी। इससे नाराज विपक्ष ने कहा कि सीएम के वक्तव्य से पहले उन्हें बोलने का मौका मिलना चाहिए था। इसके विरोध में कांग्रेस के नाराज विधायक नारेबाजी करते हुए सदन से बाहर चले गए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App