स्कूलों में क्वारंटाइन किए जा रहे बाहरी राज्यों से पहुंचे लोग, खाने-पीने की कोई कमी नहीं।

By: Mar 31st, 2020 1:47 pm

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के चलते एक जिला से अन्य जिला में जाने पर प्रतिबंध के बाद विभिन्न क्षेत्रों से पहुंच रहे लोगों को स्कूल चयनित कर यहां क्वारंटाइन किया जा रहा है। ज्वालामुखी क्षेत्र में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भडोली कोहाला को क्वारंटाइन के लिए सिलेक्ट किया गया है। यहां उनके खाने-पीने की भी उचित व्यवस्था की गई है। वहीं, सिरमौर के राजगढ़ होकर अपने घरों को पैदल जा रहे 45 व्यक्तियों को स्थानीय प्रशासन ने वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में क्वारंटाइन किया है। एसडीएम राजगढ़ नरेश वर्मा ने बताया कि क्वारंटाईन में रखे गए सभी लोग स्वस्थ पाए गए हैं। क्वारंटाईन में रह रहे लोगों के लिए भोजन आदि सभी जरूरी चीजों की व्यवस्था कर दी गई है और प्रतिदिन स्वास्थ्य जांच के लिए चिकित्सा अधिकारी को तैनात किया गया है। अलग-अलग समूहों में पहले शिमला से शिलाई पैदल जा रहे 17 मजदूरों, उसके बाद नारंकडा से सहारनपुर जा रहे 10 मजदूरों, शिलाई और कमरऊ जा रहे सात मजदूरों और अंत में सहारनपुर, हरिपुरधार और शिलाई जा रहे 11 मजदूरों को एहतियात के रूप में क्वारंटाइन होम में रखा गया है। उधर, शाम को एक व्यक्ति के बीमार होने पर उसे सिविल अस्पताल में दाखिल कर दिया गया था। हालांकि उसमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App