स्पीति में बनेगा आइस स्केटिंग रिंक

By: Mar 11th, 2020 12:01 am

मंत्री मार्कंडेय का खुलासा, विश्व में सबसे ऊंचाई पर सुविधा

केलांग – स्पीति में विश्व का सबसे ऊंचा स्केटिंग मैदान बनाया जाएगा। जनजातीय जिला के खिलाडि़यों को जहां आइस स्केटिंग की विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी, वहीं घाटी के खिलाडि़यों के लिए विशेष शिविरों का भी अयोजन किया जाएगा। इस बात का खुलासा लाहुल-स्पीति के स्थानीय विधायक एवं कृषि मंत्री डा. रामलाल मार्कंडेय ने किया है। उन्होंने कहा है कि स्पीति में पिछले कुछ समय से जहां प्रशासन ने घाटी में आइस स्केटिंग के खेल को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किए हैं, वहीं यहां एक आइस स्केटिंग रिंक भी बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही स्पीति में विश्व का सबसे ऊंचाई पर बनने वाला आइस स्केटिंग रिंक तैयार करवाएगी, इसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि लाहुल-स्पीति में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। यहां के युवा खिलाड़ी जहां आइस स्केटिंग खेल में ज्यादा रुचि ले रहे हैं, वहीं खिलाडि़यों के लिए स्केटिंग मैदान की व्यवस्था सरकार करने जा रही है। उन्होंने बताया कि स्पीति में प्रशासन ने आइस स्केटिंग रिंक के लिए जगह का चयन किया है। हाल ही में रिंक के ट्रायल के तौर पर वहां खिलाडि़यों को आइस स्केटिंग की ट्रेनिंग भी दी गई है। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर की आइस स्केटिंग स्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि ओलंपिक खेलों में अकेले लद्दाख क्षेत्र से 20 खिलाड़ी थे। उन्होंने स्पीति घाटी के 20 खिलाडि़यों को प्रशिक्षण के लिए लद्दाख भेजा है और घाटी में बनने वाले रिंक के लिए लद्दाख से प्रशिक्षकों की व्यवस्था करने की बात की है। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में लाहुल-स्पीति से आइस स्कीइंग और आइस स्केटिंग में काफी खिलाड़ी तैयार होंगे। बहरहाल स्पीति में जल्द ही विश्व का सबसे ऊंचाई पर बनने वाला आइस स्केटिंग रिंक सरकार द्वारा तैयार किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App