लॉकडाउन…शर्तें लागू

By: Mar 24th, 2020 12:22 am

जिला उपायुक्त अमित कश्यप ने लोगों से घरों से न निकलने का किया आह्वान

शिमला-जिला शिमला में आज से लॉकडाउन की सभी शर्तें लागू हो जाएंगी। जिला में कोई भी छोटे बड़े वाहन आज से सड़कों पर नहीं दौड़ंेगे। यही वजह है कि उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी से सकारात्मक सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जारी लॉकडाउन की घोषणा के तहत जिला में सभी परिवहन सेवाओं को रोक दिया गया है, जिसके तहत हिमाचल पथ परिवहन निगम, निजी गाडि़यां, टैक्सियां व अन्य वाहन शामिल हैं। उन्होंने कहा कि निजी गाडि़यों का इस्तेमाल मरीजों को लाने व ले जाने के लिए किया जाएगा, जिसकी जांच पुलिस द्वारा की जाएगी। अस्पताल से आने पर मरीज को पर्ची दिखानी आवश्यक होगी। उन्होंने लॉकडाउन के महत्व तथा कोरोना संक्रमण से बचाव की गंभीरता को अपनाते हुए सभी से घरों में रहने की अपील की तथा संक्रमण से बचाव के लिए सभी प्रकार की एहतियात बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल, दवाई, राशन, सब्जी अथवा अन्य आवश्यक वस्तुओं को अति आवश्यकता होने पर ही खरीदने के लिए बाहर आएं, जितना हो सके अपने को घरों के अंदर ही रहें। उन्होंने कहा कि शिमला नगर व जिला के विभिन्न क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं के तहत किराना, सब्जियों, दवाइयों व दूध, ब्रेड, मक्खन, पनीर आदि की दुकानें खुली रहेंगी। शेष सभी दुकानें बंद रहेंगी। उन्होंने कहा कि सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों के अतिरिक्त निजी डाक्टर के क्लीनिक तथा अस्पताल भी खुले रहेंगे। उन्होंने शिमला नगर व उपनगर में सब्जियों आदि के दामों को नियंत्रण में रखने के लिए आवश्यक आदेश पारित किए हैं।

विदेशों से आए 19 लोग अंडर ऑब्जरवेशन

उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने कहा कि जिला शिमला से संबंध रखने वाले विदेशों से आए 19 लोगों की जानकारी प्राप्त हुई है, जिन्हें एकांतवास की प्रक्रिया के तहत रखा गया है। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए 104 नंबर तथा किसी भी आपतकालीन स्थिति में कोई सहायता प्राप्त करने अथवा जानकारी प्राप्त करने के लिए जिला के केंद्रीय नियंत्रण कक्ष 1077 पर कॉल कर सकते हैं। यह नियंत्रण कक्ष हफ्ते के सातों दिन 24 घंटे कार्य करता रहेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App