अंकशास्त्र में ‘9’ अंक मंगल का प्रतीक

By: Apr 6th, 2020 12:01 am

जवाली-करोना वायरस महामारी भारतवर्ष में धीरे-धीरे पांव फैलाती जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो पांच अपै्रल, 2020 को रात नौ बजे नौ मिनट तक वैज्ञानिक और शास्त्र दृष्टिकोण से दीपक जलाने का फैसला लिया, वह बहुत ही सराहनीय कदम है। जवाली के ज्योतिषी पंडित विपन शर्मा के अनुसार अंक शास्त्र की दृष्टि से देखा जाए, तो 5 अप्रैल (5+4)=9, रात 9 बजे 9 मिनट जनता को दीपक जलाने के लिए बोला गया था। अंक शास्त्र से पांच अप्रैल, 20,  5+4+2+0(11)=2 जो दो के अंक से आता है। 2 का अंक अंकशास्त्र में चंद्रमा को दर्शाता है, जो हमारी मानसिकता का कारक है, इस समय हमें मानसिक तौर से बहुत ही मजबूत होकर चलना है। अंकशास्त्र में 9 अंक मंगल से लिया जाता है, जो ऊर्जा, मजबूत भावना, आत्मविश्वास, अनुशासन, वीरता तथा साहस का प्रतिनिधित्व करता है। व्यक्ति के अंदर सकारात्मक सोच और ऊर्जावान बनाता है, जो इस समय हमें कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए ऊर्जावान होना है। एक साथ करोड़ों दीपक जलाने का फैसला सही कदम है। जवाली के ज्योतिषी पंडित विपन शर्मा ने बताया कि 5+4=9 है और 9 अंक मंगल का कारक है। उन्होंने कहा कि 9 सेनापति होता है। उन्होंने बताया कि 5 बुध ग्रह है, जो कि वाणी, जीभा व फेफड़ों पर असर करता है। पंडित विपन शर्मा ने बताया कि 4 राहु का प्रतीक है। कोरोना गंदगी का वायरस है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शास्त्रों के अनुसार ही 5 अप्रैल, 2020 को रात्रि 9 बजे 9 मिनट तक मिट्टी के दीपक जलाने का निर्णय लिया है, जो कि काफी सराहनीय है। हमें 1 से 5 देसी घी के दीपक जलाने चाहिएं, क्योंकि हमारे ऋषि-मुनियों का कहना है कि गाय के दूध से निर्मित एक चम्मच घी के दीपक से एक टन प्राण वायु (ऑक्सीजन) बनता है और सारा वातावरण कीटाणु जीवाणु से मुक्त हो जाता है। पंडित विपन शर्मा ने कहा कि दीपक जलाने से जहां घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है, वही देश का वातावरण भी संतुलित बनेगा और इस कोरोना नाम के वायरस को खत्म करने में काफी मददगार सिद्ध होगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App