अंधों के हाथी

By: Apr 9th, 2020 12:03 am

सुरेश सेठ

sethsuresh25U@gmail.com

देश में शोध की कमी है। सत्य की राहों के अन्वेषी कहां हैं? गाल बजाने वालों के इस समूह में कुछ पता नहीं चलता। हर शोध करने वाला अंधों का हाथी लिए घूम रहा है। सबके पास अपना-अपना सच है, और उससे पैदा होता हुआ एक नारा है। नारा लगाने के बाद एक उत्तेजक भाषण होता है। उसके बाद उनकी रैली बिखर जाती है। रैली में जमा लोग एक विजय पताका लेकर चलने लगते हैं। उनके पास अपने-अपने किले हैं, और उसे जीत लेने का गर्व भी। आपने सात अंधों से घिरे हुए एक हाथी को देखा होगा। उनसे पूछा गया था कि बताइए हाथी कैसा होता है? बिलकुल  ऐसे उसी तरह जैसे आज अंधे निशानचियों के निशाने पर देश की अर्थव्यवस्था आ गई है। अंधों ने हाथी को टटोल कर अपना-अपना बताया, जिसके हाथ में उसकी सूंड आई, उसने हाथी को लंबी सूंड बताया, जिसका स्पर्श हाथी की स्तंभ जैसी टांगों पर हुआ, उसने उसे खंभा बताया। जिसके हाथ में पूंछ आई वह हाथी को पूंछ बता रहा था और जो हाथी के दोनों दांत पकड़ कर लटका था, उसे हाथी दो बड़े दांत लगता रहा। बिलकुल उसी तरह जैसे देश की अर्थव्यवस्था की तरक्की को टटोल-टटोल कर मचान पर बैठे अंधे निशानची अपने-अपने नारों, भाषणों और वक्तव्यों के फायर कर रहे हैं। एक ओर बना है विश्व व्यापार संगठन, जिसके दादा गुरु हैं बड़े-बड़े संपन्न देश। पिछले वर्षों से लगातार मंदी डालते हुए उनके नाम बड़े और दर्शन छोटे हो चुके हैं। आजकल सैन्य बलों के शक्ति प्रदर्शन और परमाणु हथियारों से अधिक जरूरी हो गया है, अपने फालतू उत्पादन और उनसे बना सकने वाली पूंजी, श्रम और उद्यम को खपाना। वह वक्त नहीं रहा कि अपने भारी फौजी बूटों की धमक और परमाणु विस्फोटों के डर से नई भौगोलिक बस्तियां काबू कर गर्वोक्ति करना कि ‘हमारा शासन इतना फैला है कि यहां कभी सूरज नहीं डूबता। पूर्व से पश्चिम तक हमारी अमलदारी है।’ आज इसके बोझ को अपनी चरमराती हुई अर्थव्यवस्था के कंधों पर कोई अमीरजादा देश नहीं डोल सकता। यूरो हो या पैन, डालर हो या पाउंड, सब जगह इनकी मुद्रा की आब उतर चुकी है। इसे जिंदा करने के लिए जरूरी है कि नई भौगोलिक बस्तियां नहीं, नई ग्राहक मंडियां उनकी गुलाम हो जाएं। तीसरी दुनिया के देशों की कुंवारी मांग वाली बस्तियों को सधवा बनाने से बेहतर है इन जागते देशों को अपने व्यापारिक उपनिवेश बनाना। इसलिए विकास के हाथी की पड़ताल करने वाले से अंधे समीक्षक अंधे निशानचियों की तरह खोखले फायर कर रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र संघ ने हमारे देश का दर्जा घटाकर विकासशील से अल्पविकसित कर दिया, लेकिन विश्व व्यापार संगठन तो है, धनी व्यापारियों के वर्चस्व वाला मंच, या अपनी बैठक जमाते हैं, सब आंखें बंद करके इस हाथी को अपने निशाने पर ले रहे हैं। कोई कहता है, यह अब गरीब देश नहीं रहा, विकसित हो चुका है। बहुत दिन इन्होंने अपनी गरीबी का रोना रोकर टैक्स राहतें और टैक्स छूटें प्राप्त कर ली हैं। अब राहतें और छूटें वापस लो, इन पर पूरे टैक्स लगाओ, अपनी कमाई करो, अपनी मंदी दूर करो। हमारा माल इन भूखे नंगों के देश में बिकता है तो यह भला गरीब कैसे हुए? इन्हें विकसित देश का तगमा दो, और यहां ऊंची कीमत पर अपना माल बेचे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App