अंबर भी डराने को तैयार

By: Apr 5th, 2020 12:02 am

प्रदेश में आज कहीं खिलेगी धूप, तो कहीं बारिश के आसार

शिमला-एक तो कोरोना का कहर, उस पर मौसम भी तेवर दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा। लोग जितना इंतज़ार कर रहे हैं कि मौसम साफ होगा और कहीं न कहीं इस वायरस से कुछ हद तक राहत मिलेगी, उसके ठीक उलट मौसम कोई राहत देते नहीं दिख रहा। मौसम विभाग का पूर्वानुमान देखें तो हिमाचल प्रदेश में दो दिन मौसम साफ रहेगा। हालांकि इस दौरान कई जगह हल्की बारिश व मौसम खराब रह सकता है। फिलहाल विभाग की मानें तो दो दिन तक प्रदेश में खराब मौसम को लेकर ज्यादा अनुमान नहीं है। हालांकि इस दौरान सात अप्रैल को मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में एक-दो स्थानों पर गर्जन, तडि़त, तेज हवाएं तथा ओलावृष्टि की संभावना जताई है। वहीं, इस दौरान कुछेक क्षेत्रों में हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा होने की भी आशंका जताई गई है। बता दें कि पिछले 24 घंटे के दौरान न्यूनतम व अधिकतम तापमान एक से दो डिग्री अधिक रहा। वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य से एक से दो डिग्री कम रहा व अधिकतम तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री कम रहा। अहम यह है कि केलांग में न्यूनतम तापमान अभी भी माइनस डिग्री में चल रहा है। अगर सबसे ज्यादा न्यूनतम तापमान की बात करें, तो सबसे ज्यादा न्यूनतम तापमान बिलासपुर में 16.0 डिग्री दर्ज किया गया। फिलहाल छह मार्च तक मौसम साफ रहेगा। केवल ऊंचाई वाले क्षेत्रों के इक्का-दुक्का स्थानों पर ही हल्का मौसम खराब रहने की संभावना है। इसके बाद अप्रैल के बाद एक बार फिर मौसम के कड़े तेवर रहने वाले हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App