अमीर तो सह लेगा पर गरीब…

By: Apr 1st, 2020 12:05 am

आयुष्मान खुराना ने शेयर की खास कविता 

देश में कोरोना वायरस के खतरे के बीच पीएम मोदी ने 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी। इसके बाद से ही देश के अपर मिडिल क्लास औ लोअर मिडिल क्लास लोग अपने-अपने घरों में रहकर प्रोफेशनल कामों को निपटाने की कोशिश कर रहे हैं, वही गरीब और शोषित समाज के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आयुष्मान खुराना ने हाल ही में इमोशनल होकर इसी मुद्दे से जुड़ी एक कविता शेयर की है। आयुष्मान की इस कविता के बोल थे, गलतियां सारी बक्श दे, बगर बक्श सके। दौलत शोहरत भी उतनी दे, जो पच सके। ले ले वापस हैसियत से ज़्यादा दिया हो अगर तूने, बस ध्यान रहे कभी किरदार पे दाग न लगे। आयुष्मान ने इस वीडियो की शुरुआत में कहा कि उन्होंने कभी अपने घर की बाहर सड़क को इतना खाली नहीं देखा है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि उन्होंने बरसों से अपनी कार घर से बाहर नहीं निकाली है। उन्होंने इसके बाद कहा कि अमीर तो ये सब कुछ सह लेगा, लेकिन गरीब नहीं सह पाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App