आइसोलेशन सेंटर से भागा ग्रामीण

By: Apr 6th, 2020 12:02 am

बीबीएन-औद्योगिक कस्बे नालागढ़ के तहत गुलाबपुरा स्थित आइसोलेशन सेंटर में रखा गया एक व्यक्ति गायब हो गया है। बताया जा रहा है कि यह व्यकित पुलिस प्रशासन व सेंटर प्रबंधन को गच्चा देकर फरार हो गया है। पुलिस ने उसकी तलाश भी की, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया है। आइसोलेशन सेंटर से एक शख्स के गायब होने से पुलिस सहित उपमंडल प्रशासन की सांसें फूल गई हैं। पुलिस ने आइसोलेशन सेंटर के नोडल अधिकारी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 188,269,271 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बताते चलें कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लॉकडाउन के चलते सीमाएं सील होने के बाद पैदल पलायन करने वाले लोगों को एहतियात के तौर पर आइसोलेशन सेंटर में भेजा गया था। इसी कड़ी में गुरुदेव सिंह पुत्र रतन सिंह निवासी सोबनमाजरा को भी दो अप्रैल को आइसोलेशन सेंटर शिवालिक पब्लिक स्कूल गुलाबपुरा में रखा था, लेकिन वह तीन अप्रैल रात को अचानक सेंटर से गायब हो गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App