आज आएगी टास्क फोर्स की रिपोर्ट

By: Apr 18th, 2020 12:01 am

शिमला – राज्य मंत्रिमंडल की बैठक शनिवार को सचिवालय में होगी। यहां सुबह 11 बजे सभी मंत्री मिलेंगे। बैठक में हिमाचल सरकार की आगामी रणनीति तय होगी। शुक्रवार को सरकार द्वारा बनाई गई टास्क फोर्स की बैठक हुई है। बैठक में अफसरशाही ने क्या योजना भविष्य के लिए बनाई है, इसका खुलासा होगा, जिस पर सरकार कई महत्त्वपूर्ण फैसले ले सकती है। हिमाचल के करीब 20 लाख परिवारों को चावल की मुफ्त खेप देने पर निर्णय यहां हो सकता है, जिसमें 10 किलो चावल प्रति परिवार देने का प्रस्ताव बनाया गया है। इसके साथ अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने पर व्यापक चर्चा होनी है और विभाग इसमें अपनी-अपनी बात रखेंगे। टास्क फोर्स की बैठक में सभी विभागों ने अपना खाका खींच लिया है, जिस पर क्रमवार फैसले लिए जाएंगे। जनहित से जुड़े कई मसलों पर यहां निर्णय होने हैं। स्वास्थ्य, खाद्य एवं आपूर्ति, गृह विभाग व वित्त विभाग केबिनेट में अपनी प्रेजेंटेशन देंगे। बीस अप्रैल के बाद हिमाचल में किस तरह से छूट दी जा सकती है, उसका क्या स्वरूप होगा, इस पर कैबिनेट चर्चा करेगा। दस करोड़ से कम लागत वाले उद्योग शुरू होने हैं, इन उद्योगों को किस तरह से पटरी पर लाया जाएगा, इस पर भी बात होगी। इनके अलावा कंस्ट्रक्शन वर्क शुरू करने, ग्रामीण क्षेत्र खोलने, शहरों में बंदिशें बरकरार रखने या फिर छूट देने सहित एक्साइज को सुचारू बनाने के संबंध में भी निर्णय होने हैं।

राज्य सचिवालय में थर्मल स्कैनिंग शुरू

सचिवालय में प्रवेश के लिए सरकार ने थर्मल  स्कैनिंग मशीनें लगा दी हैं। शुक्रवार से थर्मल स्कैनिंग शुरू हो गई है। अब जो भी व्यक्ति सचिवालय में आएगा, उसकी स्कैनिंग होगी और पता लगेगा कि वह कहीं कोविड से संक्रमित तो नहीं है। यह सुरक्षा की दृष्टि से किया गया है। यहां सभी प्रवेश द्वारों पर थर्मल स्कैनिंग मशीनें लगा दी गई हैं, जो जरूरी भी हैं। क्योंकि सभी मंत्री, प्रशासनिक सचिव व दूसरे अधिकारियों ने यहां आना शुरू कर दिया है, लिहाजा दूसरे लोग भी यहां पर आएंगे इसलिए थर्मल स्कैनिंग जरूरी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App