इंडोनेशिया, थाइलैंड से सीख लेने की जरूरत

By: Apr 8th, 2020 12:01 am

पालमपुर – इंडोनेशिया और थाइलैंड जैसे देश के मूल निवासियों ने अपनी संस्कृति को भी बचाने की कोशिश की। यह शायद भारत में ही हुआ कि पूजा का तरीका बदलने के साथ संस्कृति भी बदल गई और राष्ट्रीयता भी बदली। इसलिए तबलीगी जमात जैसी घटनाएं केवल भारत में होती हैं। भाजपा के पूर्व सांसद शांता कुमार ने कहा कि इंडोनेशिया और थाइलैंड से बात को सीखना चाहिए। इंडोनेशिया में कभी हिंदू प्रभाव रहा था, बाद में उन्होंने इस्लाम अपनाया, परंतु आज भी वहां हिंदू संस्कृति विद्यमान है। वह मुसलमान हैं, परंतु प्रतिवर्ष रामलीला होती है और भी बहुत से त्योहार मनाए जाते हैं। शांता ने भारत के देशभक्त मुसलमानों से अपील की है कि वे ओवैसी प्रवृत्ति वाले बाकी सभी मुसलमानों को ठीक रास्ते पर लाने की कोशिश करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App