ऊना के दो डाक्टरों को बुखार, होगा कोरोना टेस्ट

By: Apr 7th, 2020 12:01 am

ऊना – ऊना के दो डाक्टरों का कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा। ये दोनों चिकित्सक तबलीगी जमातियों के सीधे संपर्क में आए थे। हालांकि जमातियों के संपर्क में तीन चिकित्सक और एक अन्य कर्मी आया था, जिसके चलते इन्हें होम क्वारंटाइन किया गया था, लेकिन दो चिकित्सकों को बुखार नहीं उतरने के चलते स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना टेस्ट करवाने का निर्णय लिया है। जानकारी के अनुसार ऊना जिला॒की नकडोह मस्जिद में रह रहे आठ जमातियों॒से सबसे पहले॒सीधे संपर्क में आने वाले इन दो चिकित्सकों को बुखार आ रहा॒है। नकडोह मस्जिद में रह रहे आठ जमातियों में से तीन जमाती कोरोना॒पॉजिटिव पाए गए थे, जबकि पांच जमातियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। वहीं, तीन पॉजिटिव आए थे। ऊना जिला के ही तीन॒डाक्टर और एक स्वास्थ्य कर्मी॒इनकी जांच के लिए मस्जिद में गए थे, जिन्हें स्वास्थ्य विभाग ने होम क्वारंटाइन की सलाह दी थी। होम क्वारंटाइन के दौरान इनमें से दो डाक्टरों॒को पिछले दिनों से हल्का बुखार आ रहा है, जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने दोनों डाक्टरों को आइसोलेशन वार्ड में रखने और दोनों का॒कोरोना॒सैंपल टेस्ट करवाने का निर्णय लिया है। उधर, सीएमओ॒ऊना॒डा. रमन शर्मा ने बताया कि जिन दो चिकित्सकों को बुखार आ रहा है, उनके सैंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे।॒


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App