एक दिन की पेंशन दान करेंगे एचआरटीसी पेंशनर

By: Apr 2nd, 2020 12:01 am

 शिमला-दुनिया को हिला देने वाले कोरोना वायरस से हिमाचल भी सहमा हुआ है। हालांकि प्रदेश सरकार द्वारा सभी जरूरी एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं और प्रदेश के दानवीर भी इस खतरनाक संक्रमण से निपटने के लिए मदद को हाथ बढ़ा रहे हैं। इसी बीच हिमाचल परिवहन सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण मंच भी मुश्किल की इस घड़ी में सरकार के साथ खड़ा है। हिमाचल परिवहन सेवा के तमाम पेंशनरों ने कोरोना संक्रमण से बचाव एवं राहत कार्यों के लिए एक दिन की पेंशन सीएम रिलीफ फंड में दान देने का निर्णय लिया है। इन पेंशनरों को कई बार तो चार-चार महीने पेंशन नहीं मिल पाती है, लेकिन इन सब बातों को दरकिनार करते हुए पेंशनरों ने सामाजिक दायित्व की सोची है। हिमाचल परिवहन सेवानिवृत कर्मचारी कल्याण मंच के प्रदेशाध्यक्ष बलराम पुरी तथा संगठन के सुरेंद्र गौतम ने बताया कि इन मुश्किलों के बीच डाक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, हैल्थ वर्कर्ज और पुलिस कर्मचारी दिन-रात जनता की सेवा में जुटे हुए हैं। इन लोगों को हिमाचल परिवहन सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच हार्दिक नमन करता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App