कर्फ्यू तोड़ने पर 17 लोग सलाखों के पीछे

By: Apr 8th, 2020 12:01 am

शिमला – प्रदेश पुलिस द्वारा कर्फ्यू एवं लॉकडाउन के आदेशों का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है तथा उल्लंघनकर्ताओं के विरूद्ध कानून के अनुसार कार्रवाई की जा रही है। पिछले 24 घंटों में कर्फ्यू के उल्लंघन के 40 मामले पंजीकृत किए गए हैं, जिनमें 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है तथा चार के खिलाफ दंड प्रक्रिया संहिता की निवारक धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई की गई है। पुलिस द्वारा इस अवधि में 41 वाहनों को जब्त किया गया है, तथा आरोपियों से 52 हज़ार रुपए का जुर्माना प्राप्त किया गया है। अभी तक प्रदेश पुलिस द्वारा कर्फ्यू के उल्लंघन के लिए कुल 433 व्यक्तियों के विरुद्ध 494 मामले पंजीकृत किए गए हैं। उधर, पुलिस महानिदेशक सीता राम मरड़ी ने कहा है कि जो लोग रोजमर्रा की वस्तुएं खरीदने के लिए घर से निकल रहे हैं, वे रोजाना बाजार न जाएं। एक या दो दिन बाद ही अपना सामान लेने निकलें, तभी कर्फ्यू के नियमों की सही तरह से अनुपालना होगी और सब मिलकर कोरोना की चेन को तोड़ सकेंगे। एक वीडियो संदेश जारी करते हुए डीजीपी ने कहा कि लोग ज्यादा से ज्यादा मदद पीएम व सीएम के कोविड से जुड़े फंड में करें, क्योंकि समाज को देने से लोग खुद बेहतर जीवन जी सकेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App