कोरोना: ब्रिटिश ओपन रद्द, द्वितीय विश्व युद्द के बाद पहली बार थमा यह गोल्फ टूर्नामेंट

By: Apr 7th, 2020 9:52 am

The British Open, which is golf's oldest tournament, has been canceled.कोरोनो वायरस महामारी के कारण ब्रिटिश ओपन गोल्फ को द्वितीय विश्व युद्ध के बाद पहली बार रद्द किया गया है. 149 वां ओपन जुलाई में केंट के रॉयल सेंट जॉर्ज गोल्फ क्लब में होने वाला था. गोल्फ का यह सबसे पुराना मेजर अब जुलाई 2021 में आयोजित किया जाएगा.

ब्रिटिश ओपन की शुरुआत 1860 में हुई थी. 1871 के अलावा प्रथम विश्व युद्ध (1915-1919) और द्वितीय विश्व युद्ध (1940-1945) के दौरान यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट रद्द करना पड़ा था. और अब कोरोना के कारण 2020 इसे रोकना पड़ा है.

आयोजकों ने एक बयान में कहा, ‘कैंट में यह टूर्नामेंट 12 से 19 जुलाई तक खेला जाने वाला था. कोविड-19 के चलते ब्रिटिश सरकार, स्वास्थ्य अधिकारियों और R&A (The Royal and Ancient Golf Club of St Andrews) सलाहकारों के मार्गदर्शन के आधार पर इस चैम्पियनशिप को रद्द करना जरूरी था.’


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App