कोरोना वायरस को लेकर पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने फोन पर की बात, एक-दूसरे की मदद पर सहमति

By: Apr 4th, 2020 8:19 pm

 दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को टेलिफोन पर बात कर कोरोना वायरस की वजह से पैदा हुए हालात पर विस्तार से चर्चा की। खुद पीएम मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। दोनों नेताओं ने इस महामारी के खिलाफ दोनों देशों की पूरी ताकत झोंकने पर सहमति दी। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से टेलिफोन पर विस्तार से चर्चा हुई। हमारी चर्चा अच्छी रही और हम कोरोना वायरस के खिलाफ भारत-अमेरिका साझीदारी की पूर्ण ताकत का इस्तेमाल करने पर सहमत हुए।’

अमेरिका में कोरोना से अब तक 7,100 से ज्यादा मौतें
दुनिया के इन दो शीर्ष नेताओं के बीच ऐसे वक्त में बातचीत हुई है जब दोनों ही देश कोरोना वायरस महामारी की चुनौती से जूझ रहे हैं। अमेरिका में तो स्थिति सबसे खराब है, जहां कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक 2,78,458 केसों की पुष्टि हो चुकी है। इतना ही नहीं, वहां इस घातक वायरस से अब तक 7,100 से ज्यादा लोगों की मौत भी हो चुकी है। भारत में भी यह वायरस तेजी से पैर पसार रहा है। अब तक देश में कोरोना वायरस के 3,072 केसों की पुष्टि हो चुकी है जबकि 75 मरीजों की मौत हो चुकी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App