कोविड हेल्पलाइन पर 573 कॉल्स

By: Apr 8th, 2020 12:01 am

शिमला – मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश सरकार कोरोना से प्रभावित लोगों की हर संभव सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी उद्देश्य से पहली अप्रैल को मुख्यमंत्री कोविड हेल्पलाइन की स्थापना की गई है। लॉकडाउन के कारण देश के विभिन्न राज्यों में फंसे हिमाचली लोगों से हेल्पलाइन नंबर 0177-2626076 तथा 0177-2626077 पर 573 फोन कॉल्स प्राप्त हुईं, जिनमें से अधिकांश मामलों का विभिन्न प्रदेश सरकारों के साथ समन्वय स्थापित कर निपटारा कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि हेल्पलाइन के माध्यम से लोगों को रहने की सुविधा, खाने की व्यवस्था तथा मेडिकल सहायता प्रदान की जा रही है। इसके अलावा प्रदेश सरकार बाहरी राज्यों में फंसे हिमाचलियों से भी संपर्क स्थापित कर उनकी सहायता कर रही है। उन्होंने कहा कि इन व्यक्तियों को जरूरी राशन, मेडिकल एमर्जेंसी की सुविधा के अलावा इनके रहने का भी प्रबंध किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में लॉकडाउन के कारण जो प्रदेशवासी अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं और जिन्हें किसी कारणवश दवा नहीं मिल पा रही है, उन लोगों को उनके घर के नज़दीक ही दवाइयां उपलब्ध करवाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि अब तक 138 लोगों को दवाइयों संबंधी सहायता प्रदान की गई है। वरिष्ठ नागरिकों एवं गंभीर व लंबे समय से रोगग्रस्त लोगों के लिए यह सुविधा बहुत सहायक सिद्ध हो रही है। विशेषकर किडनी की गंभीर बीमारियों से ग्रसित एवं कैंसर से जूझ रहे लोगों के लिए।

अब तक इतना सामान उपलब्ध करवाया

सीएम ने कहा कि बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, सिरमौर, सोलन और ऊना आदि सीमावर्ती जिलों में 31 मार्च से सात अप्रैल तक 3,84,732 एलपीजी सिलेंडर भेजे गए हैं। इसी तरह 460 वाहनों में 49,99,460 लिटर डीजल/पेट्रोल, 2,291 वाहनों में 35,07,294 लिटर व 27,955 क्रेट दूध के, 7113 वाहनों में 53,183 टन किराने का सामान व अंडों की 1780 ट्रे, 5429 वाहनों में 22,184 टन सब्जियां व फल भेजे गए हैं। इसके अलावा 1993 वाहनों में 890.5 टन व 438629 डिब्बे विभिन्न जरूरी दवाइयां व सेनेटाइजर तथा 1,289 वाहनों में 12747 टन से अधिक पशुओं के चारे की आपूर्ति की गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App