छात्रों की पढ़ाई पर कोरोना का साया

By: Apr 3rd, 2020 12:01 am

शिमला – कोरोना के साए में घर पर बैठे छात्रों की पढ़ाई पर बड़ा संकट आने वाला है। खासतौर पर सरकारी स्कूल के छात्रों के सामने यह बड़ी परेशानी आने वाली है। अगर सरकारी स्कूल के छात्रों ने जल्द ही ऑनलाइन स्टडी को अपना हिस्सा नहीं बनाया, तो वो समय दूर नहीं जब इस बार भी हिमाचल का रिजल्ट कई राज्यों से पीछे रहेगा। दरअसल सरकारी स्कूलों के शिक्षक को भी हाइटेक सिस्टम का इस्तेमाल करने में खासी दिक्कतें सामने आ रही हैं। केंद्र सरकार के आदेशानुसार शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन सॉफ्टवेयर स्टडी के लिए अपना तो लिए, लेकिन हैरानी की बात है कि वह स्टडी का नया तरीका इस्तेमाल करन में दिक्कतों का सामना शिक्षकों को करना पड़ रहा है। समग्र शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन पोर्टल तो बना दिए, वहीं ऑडियो-वीडियो के माध्यम से छात्रों को पढ़ाने के निर्देश भी स्कूल प्रबंधन व शिक्षकों को दिए हैं, लेकिन बावजूद इसके शिक्षकों ने इस स्टडी से हाथ खड़े कर दिए हैं। इससे सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले आठ लाख से ज्यादा छात्रों का शिक्षकों के साथ कोई संवाद नहीं हो रहा है। हैरानी इस बात की है कि आज की इस नई टेक्नोलॉजी में भी शिक्षक पढ़ाई के नए तरीकों को नहीं अपना पा रहे हैं। गौर हो कि विंटर स्कूलों में रिजल्ट घोषित करने के बाद हाली में नई कक्षाओं में छात्र बैठे थे। विंटर स्कूलों के छात्रों की भी ज्यादा दिनों तक स्कूलों में कक्षाएं नहीं लग पाई थीं। उधर समर स्कूलों में भी कुछ दिनों पहले ही परीक्षाएं खत्म हुई हैं। ऐसे में उन छात्रों को भी नई कक्षाओं में बैठना है। बोर्ड कक्षाओं को छोड़कर नई कक्षाओं में गए छात्रों की पढ़ाई पर बुरा प्रभाव न पड़े, इसी मकसद से इतने दिनों के गेप को दूर करने के लिए सरकार ने ऑनलाइन स्टडी का रास्ता अपनाया था, अब जब शिक्षक ही इससे घबरा रहे हैं, तो शिक्षा विभाग के लिए यह बह बड़ी  चुनौती बन रही है। बता दें कि निजी स्कूलों के छात्र बड़ी आसानी के साथ ऑनलाइन स्टडी को अपनी जीवनशैली में अपना रहे हैं। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि आखिर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में सेवाएं दे रहे शिक्षक स्वयं सिद्धम पोर्टल से क्यों डर रहे हैं।

पोर्टल में ऑडियो वीडियो उपलब्ध

ई-पाठशाला के वेब पोर्टल पर भी  एनसीआरटी ने 1886 ऑडियो, 2000 विडियो, 695 ई-बुक्स, 504 फिलिप्स बुक्स, ऑनलाइन उपलब्ध करवाई गई है। एमएचआरडी ने नेशनल रिपोसिट्री ऑफ ओपन एजुकेशन रिसोर्सेज पोर्टल पर भी छात्रों के लिए स्टडी मैटीरियल डाला है, जिसमें 14527 फाइल डाली गई हैं। वहीं 401 कलेक्शन, 2779 डॉक्यूमेंट, 1345 इंटरक्टिव, 1664 ऑडियो, 2586 इमेजेस, 6153 वीडियो अलग भाषाओं में डाली है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App