जमातियों के नजदीकियों की तलाश करें

By: Apr 9th, 2020 12:08 am

 दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे मामलों पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दिए आदेश

शिमला-मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि दिल्ली की निजामुद्दीन तबलीगी जमात के कोरोना वायरस के लक्षणों वाले व्यक्तियों का पता लगाने पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त इन जमातियों के नजदीकी लोगों का भी पता लगाया जाए। इनके कारण देश तथा प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। इसे लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश के सभी उपायुक्तों, पुलिस अधीक्षकों तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने लोगों की सुविधा के लिए खुले बाजारों में आवश्यक वस्तुओं की पर्याप्त उपलब्धता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि नागरिक आपूर्ति निगम के डिपो में बफर स्टॉक सुनिश्चित करवाने के प्रयास भी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जमाखोरी और मुनाफाखोरी को रोकने तथा दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने पर बल दिया जाना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को अन्य राज्यों से आवश्यक वस्तुएं तथा अन्य सामग्री लाने वाले वाहनों और चालकों व परिचालकों को प्रदेश की सीमा पर सेनेटाइज करने के भी निर्देश दिए। जयराम ठाकुर ने अधिकारियों को फसल कटाई का समय होने के दृष्टिगत कर्फ्यू के दौरान किसानों को सुविधा प्रदान करने के लिए उचित कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने बागबानी विभाग को बागवानों को घरद्वार के समीप अथवा गांव के आधार पर कीटनाशक, खाद तथा पौधों के संरक्षण की अन्य सामग्री की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान ने कहा कि प्रदेश में कोरोना वायरस के लिए अभी तक 662 व्यक्तियों की जांच की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि 609 व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगटिव पाई गई है तथा 27 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है, जिसमें से दो व्यक्तियों को नेगेटिव पाए जाने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस दौरान मुख्य सचिव अनिल खाची, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह मनोज कुमार, प्रधान सचिव ओंकार चन्द शर्मा तथा मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुंडू, सचिव रजनीश तथा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के निदेशक हरबंस सिंह ब्रसकोन भी उपस्थित रहे।

हैल्थ वर्कर्ज ने 50 लाख लोगों की जानकारी जुटाई

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में एक्टिव केस फाइंडिंग कैंपेन के तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर 50 लाख से अधिक व्यक्तियों की जानकारी प्राप्त की जा चुकी है। सीएम ने अभियान के दलों को सुरक्षा उपकरण, मॉस्क तथा दस्ताने प्रदान करने के निर्देश दिए, ताकि वे बिना किसी डर के अपना दायित्व प्रभावी रूप से निभा सकें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App