तीन महीने की पेंशन एक साथ

By: Apr 10th, 2020 12:02 am

धर्मशाला-कोरोना महामारी कोविड-19 के इस दौर में कल्याण विभाग द्वारा सभी पेंशनर्ज को तीन माह की राशि का एक साथ भुगतान कर दिया जाएगा। इसके तहत अब पेंशनर्ज के खातों में राशि पहुंच गई है, साथ ही अब उनके घर-द्वार तक डाक विभाग के कर्मचारियों द्वारा पेंशन पहुंचाई जाएगी।  कल्याण विभाग जिला कांगड़ा द्वारा 21.48 करोड़ की कल्याण पेंशन राशि वित्तिय वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही अप्रैल से लेकर जून-20 तक की जारी कर दी गई है। इसके तहत सभी 58 हजार 493 लाभार्थियों की राशि मुख्य डाकघर धर्मशाला व पालमपुर में जमा करवा दी गई है। धर्मशाला डाक मंडल के अधीन सभी डाकघरों के द्वारा गुरुवार से कल्याण पेंशन का भुगतान लाभार्थियों के घर द्वार में किए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उधर, अधीक्षक डाकघर सोम दत्त शर्मा ने बताया कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत उचित दूरी बनाकर ही पेंशन प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि किसी भी पेंशन से संबंधित परेशानी होने पर दूरभाष नंबर 01892-228170 तक मोबाइल नंबर 86968-20155 पर संपर्क कर सकते हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App