दिल्ली-हमीरपुर रूट की बस ने बढ़ाई टेंशन

By: Apr 8th, 2020 12:01 am

कोरोना पॉजिटिव यात्रियों के साथ सफर कर आए हैं हमीरपुर के 35 लोग

हमीरपुर – कोरोना महामारी के इस दौर में अभी तक प्रदेशभर में सबसे सेफ जोन में चल रहे हमीरपुर जिला के लोगों की दिल्ली-हमीरपुर रूट पर चलने वाली बस ने चिंता बढ़ा दी है। दरअसल 19 मार्च को जब ये बस हमीरपुर पहुंची थी, तो उस दौरान बस में तीन ऐसे लोगों ने भी नालागढ़ तक का सफर किया था, जो बाद में कोरोना पॉजिटिव पाए गए। आगे इस बस में हमीरपुर की करीब 35 लोगों ने सफर किया था। ऐसे में संदेह जताया जा रहा है कि कहीं ये यात्री संक्रमण की चपेट में न आए गए हों। हालांकि सोमवार रात इस बारे में जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन हमीरपुर ने स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर बस में यात्रा करने वाले उन लोगों को तलाशना शुरू कर दिया है। जानकारी के मुताबिक 18 मार्च को हिमाचल पथ परिवहन निगम नालागढ़ डिपो की एक बस नंबर एचपी 93-0446 जो कि दिल्ली से बाया नालागढ़, ऊना होकर हमीरपुर के लिए शाम सवा नौ बजे रवाना हुई थी, वह 19 मार्च को प्रातः नौ बजे हमीरपुर पहुंची। बस में दिल्ली से हमीरपुर के बीच कुल 121 यात्रियों ने सफर किया। हमीरपुर से ताल्लुक रखने वाली 35 यात्रियों ने भी विभिन्न गंतव्यों से इस बस में यात्रा की थी। शेष यात्री अन्य जिलों से थे। बताते हैं कि उस बस में तीन यात्री, जो कि नालागढ़ में उतरे हैं, वे जांच के बाद पॉजिटिव पाए गए हैं। ऐसे में अब चिंताजनक बात यह है कि अगर उन कोरोना पॉजीटिव यात्रियों का संक्रमण बस की सीट या फिर अन्य जगहों पर रह गया होगा, तो आगे सफर करने वाली सवारियों में भी वह जा सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App