पहले दिन पालमपुर पहुंचे 38 सैंपल

By: Apr 24th, 2020 12:15 am

आईएचबीटी में कोरोना सैंपल टेस्ट लैब को मंजूरी मिलने के बाद काम शुरू

पालमपुर – प्रदेश में कोरोना सैंपल टेस्ट की चौथी लैब पालमपुर ने काम करना शुरू कर दिया है। प्रदेश सरकार से मिली अनुमति के बाद पालमपुर स्थित हिमालयन जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान की आधुनिक उपकरणों से युक्त प्रयोगशाला में सैंपल टेस्टिंग का कार्य गुरुवार से आरंभ कर दिया गया। सीएसआईआर-आईएचबीटी की लैब में प्रदेश के जिला मंडी, कुल्लू और हमीरपुर के साथ लाहुल-स्पीति के लाहुल क्षेत्र के नमूनों की जांच की जाएगी। इस लैब के कार्यशील होने से प्रदेश में रोजाना हो रही कोरोना सैंपल टेस्ट की संख्या में तेजी आएगी। नेशनल हैल्थ मिशन की ओर से जारी आदेशों के अनुसार अब आईजीएमसी शिमला में जिला बिलासपुर, शिमला किन्नौर के साथ लाहुल-स्पीति के स्पीति क्षेत्र, सीआरआई कसौली में जिला सिरमौर और सोलन तथा टांडा मेडिकल कालेज में जिला ऊना, और कांगड़ा के कोरोना सैंपल की जांच की जाएगी। जानकारी के अनुसार आईएचबीटी में पहले दिन कुल 38 सैंपल जांच के लिए आए हैं, जिनमें हमीरपुर से 24 और मंडी से 14 सैंपल हैं। आईएचबीटी में इसके लिए विशेष तौर पर प्रशिक्षित वैज्ञानिकों की टीम को तैनात किया गया है, जो पूरी तरह सुरक्षित वातावरण में सुरक्षा के पूरे कदमों के साथ ये टेस्ट कर रिपोर्ट आगे प्रेषित करेंगे। गौर रहे कि अब कोरोना सैंपल टेस्ट में महत्वपूर्ण योगदान देने को अग्रसर आईएचबीटी संस्थान टांडा मेडिकल कालेज की सहभागिता से कोविड-19 वायरस के अनुक्रमण पर भी काम कर रहा है। सीएसआईआर-आईएचबीटी के निदेशक डा. संजय कुमार ने प्रदेश सरकार से मिली अनुमति पर आभार प्रकट करते हुए कहा कि महानिदेशक डा. शेखर सी मांडे के अनुभवी नेतृत्व में देश के विभिन्न स्थानों पर स्थित सीएसआईआर संस्थान कोरोना वायरस से संबंधित पांच महत्त्वपूर्ण पहलुओं पर काम में जुटे हुए हैं, जिसमें कोरोना वायरस को लेकर दवाई तैयार करना भी शामिल है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App