पूर्व रागी के संपर्क में आए तीन को कोरोना

By: Apr 4th, 2020 12:02 am

अमृतसर  – कोरोना पॉजिटिव पूर्व रागी निर्मल सिंह खालसा की मृत्यु के पश्चात उनके साथ रहने वाले तीन और लोग कोराना पॉजिटिव निकले हैं। उनके साथ मौजूद नौ सदस्यों में से छह सदस्य नेगेटिव पाए गए थे। मगर तीन सदस्यों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी था, जो कि शुक्रवार को आई। इसमें उनके साथी रागी, उनका ड्राइवर व सेवादार तथा उनकी भाभी तीनों लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। यह जानकारी देते हुए सिविल सर्जन अमृतसर डाक्टर प्रभदीप कौर जौहल ने बताया कि  इनको आइसोलेशन वार्ड में दाखिल कर लिया गया है। इसके अलावा गुरुवार देर रात से 67 वर्षीय बलबीर सिंह नामक निवासी जोड़ा फाटक अमृतसर को स्वास्थ्य विभाग द्वारा आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है, क्योंकि वह भी करोना पॉजिटिव पाया गया है। इससे एक दिन पहले बलबीर सिंह का सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजा गया था, जो कि अगले दिन आ गया। इसमें चिंताजनक बात यह है कि बलबीर सिंह एक दुकानदार है। वह न तो कभी विदेश गया और न ही किसी कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आया। मगर फिर भी उसे संक्रमण हो गया है। पिछले दिनों बलबीर सिंह को  समस्या होने पर उसके परिवार वालों ने सेहत विभाग से संपर्क किया। इसके बाद  उसका ब्लड सैंपल टेस्ट के लिए भेजा गया, जो कि पॉजिटिव पाया गया। बलबीर सिंह के परिवार में बलबीर सिंह के अलावा चार अन्य सदस्यों को आइसोलेट कर दिया गया है। पिछले दिनों सरकार द्वारा कम्युनिटी संक्रमण के बारे में जनता को चेताया जा रहा था तथा बाहर न निकलने की हिदायत दी जा रही थी। बलबीर सिंह केस कम्युनिटी संक्रमण का इशारा करती है। इसलिए अब से लेकर आने वाले दिनों में और गंभीर होने वाली दिख रही है। इसको लेकर देखते हुए इस पूरे कोरोना वायरस घटनाक्रम में सबसे आगे रहने वाले डाक्टर पैरामेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मचारी, पत्रकार, पुलिस सभी को अधिक सचेत रहने की आवश्यकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App