मनमानी पड़ी भारी….पौने चार क्विंटल सब्जी जब्त

By: Apr 7th, 2020 12:05 am

हमीरपुर-नादौन में विभाग ने एक दर्जन से अधिक दुकानदारों पर की कार्रवाई, तीन दर्जन से अधिक दुकानों का किया औचक निरीक्षण

हमीरपुर – हमीरपुर जिला में एक बार फिर पौने चार क्विंटल सब्जियां जब्त की गई हैं। विभाग की टीम ने हमीरपुर व नादौन के दुकानदारों पर यह कार्रवाई की है। टीम ने जिला भर में तीन दर्जन से अधिक दुकानों का औचक निरीक्षण करके यह कार्रवाई की है। दुकानदारों को हररोज सब्जियों के रेट अपडेट करके लगाने के निर्देश दिए हैं, ताकि कोई भी दुकानदार लोगों से मनमाने दाम न वसूल सके। बता दें कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग हमीरपुर की टीम ने उपायुक्त हमीरपुर के दिशा-निर्देशों के उपरांत दूसरे हफ्ते भी जिला भर के बाजारों का औचक निरीक्षण किया। सोमवार को नादौन ब्लॉक में दो क्विंटल 70 किलो और हमीरपुर ब्लॉक में एक क्विंटल 10 किलो सब्जियां दुकानदारों से जब्त की हैं। संबंधित दुकानदार सब्जियों पर ओवरचार्ज व रेट लिस्ट न लगाने पर यह कार्रवाई की गई है। विभाग की टीम ने जिला भर में करीब 42 दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जो भी दुकानदार नियमों की अवहेलना करता पकड़ा गया, उसकी मौके पर ही सब्जियां जब्त की गईं। सोमवार को विभाग की टीम ने 13 दुकानदारों की सब्जियां जब्त की हैं। विभाग की टीम हररोज कर्फ्यू के समय दी जाने वाली ढील सुबह सात से दस बजे के बीच ही यह निरीक्षण कर रही है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम दुकानदारों को लगातार सब्जियों के अपडेट रेट रोजाना दुकानों के सामने लगाने के निर्देश दे रहे हैं, फिर भी जिला के कुछेक दुकानदारों पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है। विभाग की टीम को ऐसे दुकानदारों के खिलाफ सख्ती से निपटने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि लोगों को कर्फ्यू व लॉकडाउन जैसी स्थिति में किसी तरह की परेशानी न झेलनी पड़े।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App