माननीयों का कंट्रीब्यूशन 3.68 करोड़

By: Apr 18th, 2020 12:01 am

कोविड फंड में मासिक 30 लाख 69 हजार की होगी कटौती

शिमला – कोविड फंड में हिमाचल के माननीयों  का सालाना कंट्रीब्यूशन तीन करोड़ 68 लाख 28 हजार रुपए का होगा। इस महीने से माननीयों के वेतन से कटौती शुरू कर दी जाएगी। सरकार ने 30 फीसदी की कटौती माननीयों के वेतन में करने का निर्णय लिया है। साथ ही विधायक क्षेत्र विकास निधि को भी दो साल के लिए लंबित किया गया है। आंकड़ों पर बात करें तो मुख्यमंत्री का कोविड फंड में जो कंट्रीब्यूशन होगा, वह सालाना छह लाख 84 हजार रुपए का होगा। उनका मासिक योगदान 57 हजार रुपए का बनता है, जिसकी कटौती इस बार शुरू हो जाएगी। मुख्यमंत्री के अलावा मंत्रियों की बात करें, तो प्रत्येक मंत्री का 52 हजार 500 रुपए हर महीने कटेंगे। राज्य के आठ मंत्रियों का मासिक कंट्रीब्यूशन चार लाख 20 हजार रुपए का होगा। इनका सालाना   कंट्रीब्यूशन 50 लाख 40 हजार रुपए का होगा। विधानसभा अध्यक्ष के वेतन से मासिक कटौती 52 हजार 500 रुपए की होगी, जिनका सालाना कंट्रीब्यूशन छह लाख 30 हजार रुपए होगा। इसी तरह से चीफ व्हिप का 52,500 मासिक और छह लाख 30 हजार का सालाना का कंट्रीब्यूशन कोविड रिलीफ फंड में रहेगा। विधानसभा के उपाध्यक्ष के वेतन से मासिक 51 हजार रुपए की राशि कटेगी, जिनका सालाना कंट्रीब्यूशन छह लाख 12 हजार का होगा, वहीं सभी विधायकों का मासिक 43,500 रुपए का योगदान कोविड फंड के लिए होगा। सभी का मिलाकर कुल मासिक आंकड़ा 30 लाख 69 हजार का होगा, जबकि सालाना योगदान तीन करोड़ 68 लाख 28 हजार रुपए बनता है। बता दें कि केंद्र से लेकर राज्यों तक माननीयों के वेतन में कटौती की जा रही है। प्रदेश के इन माननीयों ने भी इसमें अपनी इच्छा जताई है, जिस पर सरकार ने फैसला लिया। मोदी सरकार ने सांसदों के वेतन में भी कटौती की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App