म्युनिसिपल कमिश्नर का दावा, मई के अंत तक हो सकते हैं कोरोना के 8 लाख मरीज

By: Apr 24th, 2020 10:12 pm

अहमदाबाद  – गुजरात के अहमदाबाद शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच अहमदाबाद के म्युनिसिपल कमिश्नर ने दावा किया है कि चार दिन में मरीजों के दोगुने होने की रफ्तार बरकरार रही तो मई के अंत तक शहर में कोविड-19 के करीब आठ लाख मरीज हो सकते हैं। अब तक गुजरात में सबसे ज्यादा 1,638 संक्रमण के कन्फर्म मामले अहमदाबाद से ही सामने आए हैं। अहमदाबाद नगर निगम के आयुक्त विजय नेहरा ने एक वीडियो संदेश में कहा कि कुल मरीजों में से 1,459 अब भी संक्रमित हैं और 75 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि 105 अन्य की सेहत में सुधार हुआ है। नेहरा ने कहा, ‘वर्तमान में, अहमदाबाद में मामलों के दोगुने होने की दर चार दिन है, जिसका मतलब है कि हर चार दिन में मामले दोगुने हो रहे हैं। अगर यह जारी रहता है तो हमारे यहां 15 मई तक 50,000 मामले होंगे और 31 मई तक करीब आठ लाख।’

‘जो सिर्फ दक्षिण कोरिया कर पाया, हमें वो करना है’ : नेहरा ने कहा, ‘हमारा उद्देश्य इस दर को कम करके आठ दिन तक ले जाना है। यह एक बेहद मुश्किल काम होगा क्योंकि कुछ ही देश इसे हासिल कर पाए हैं।’ उन्होंने कहा कि अमेरिका और यूरोप में इस समय चार दिन में मामले दोगुने हो रहे हैं और केवल दक्षिण कोरिया ही आठ दिन में मामले दोगुने होने की दर के लक्ष्य को हासिल कर पाया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App