यूके ने माना कोविड-19 पर डा. रैणा का मशविरा

By: Apr 8th, 2020 12:05 am

टीएमसी के डाक्टर ने इंग्लैंड के मेडिकल जनरल में किया संशोधन

हमीरपुर – प्रदेश के दूसरे बड़े मेडिकल कालेज डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज टांडा में कोरोना महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने और अन्य तमाम इंतजाम को लेकर बनाई गई रैपिड रिस्पांस टीम (आरआटी) के सदस्य डा. सुनील रैणा का कोविड-19 पर जनरल ब्रिटिश मेडिकल जनरल में प्रकाशित हुआ है। आपको बता दें कि ब्रिटिश मेडिकल जनरल (बीएमजे) दुनिया के बेस्ट जनरल में एक माना जाता है। मौजूदा समय में टीएमसी में कम्युनिटी मेडिसिन के एचओडी डा. सुनील रैणा द्वारा इंग्लैंड के मेडिकल डिपार्टमेंट को अपने जनरल द्वारा जो मशविरा दिया गया उसे बीएमजे ने 24 घंटे के भीतर एक्सपेट कर लिया। यहां बताना जरूरी है कि ब्रिटेन में कोराना का संक्रमण इतनी तेजी से फैल रहा है कि वहां के प्रधानमंत्री बोरिस जॉन भी इसकी चपेट में आ गए हैं। जानकारी के मुताबिक यूके ने कोरोना के संक्रमण की चेन की तोड़ने के लिए अपने जनरल प्रेक्टिशनर के  लिए 12 मार्च को नई गाइडलाइन बीएमजे के माध्यम से जारी की थी। इसमें कोरोना के संक्रमण की पहचान और रोगियों की ट्रीटमेंट के लिए चिकित्सकों को कुछ नए निर्देश जारी किए गए थे। जिसमें बताया गया था कि तीन से सात दिन के भीतर संक्रमण की पहचान कैसे की जा सकती है। जैसे मरीज का खांसना, छिंकना और बुखार इत्यादि आना इसके लक्षण हो सकते हैं। पांच अप्रैल को बीएमजे के इस जनरल को जब डा. रैणा ने पढ़ा तो उन्होंने इसमें संशोधन करते हुए लिखा कि ये जरूरी नहीं कि मरीज की पहचान केवल मरीज के संक्रंमित होने और खांसने-छींकने आदि से ही की जा सकती है। उन्होंने लिखा कि मौजूदा समय में कोरोना का संक्रमण जिस तरह से बढ़ रहा है तो मरीज 0 से 3 दिन के भीतर भी लक्षणों के अभाव में भी संक्रमण को ट्रांशमिट कर सकता है। क्योंकि यदि चैक करने वाला डाक्टर यदि मरीज को छू लेगा, तो उसमें संक्रमण का खतरा हो सकता है इसलिए बिना लक्षणों के भी डाक्टरों को एहतियात बरतने की जरूरत है। फिर चाहे उनमें खांसने या छिंकने जैसे लक्षण न भी हों। उन्होंने लिखा कि चिकित्सकों के पास जो भी मरीज आ रहा है यदि उसमें ये सारे सिमटम भी नहीं हैं , तो भी उनका चैकअप उसी तरह होना चाहिए साथ ही उन्होंने संशोधित जनरल में कुछ टिप्स भी दिए। मजेदार बात यह थी कि 24 घंटे के भीतर ब्रिटिश मेडिकल जनरल ने उनके मशविरे को मान भी लिया और उसे अपने जनरल में ऐड कर लिया।

अब तक 260 नेशनल और इंटरनेशनल जनरल पब्लिश

मूल रूप से जेएंडके के जम्मू संभाग से ताल्लुक रखने वाले डा. सुनील रैणा के अब तक नेशरल और इंटरनेशनल स्तर पर 260 से अधिक मेडिकलजनरल पब्लिश हो चुके हैं। वे हांग-कांग रिसर्च ग्रांट काउंसिल के अलावा इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के एक्सपर्ट पैनल में भी शामिल हैं। टांडा मेडिकल कालेज में कम्युनिटी मेडिसिन के एचओडी होने के अलावा डा. रैणा मल्टी डिस्प्लीनरी रिसर्च यूनिट (एमआरयू) के इंचार्ज भी हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App