सुरक्षा किट उपलब्ध करवाएं

By: Apr 10th, 2020 12:04 am

 -राजीव पठानिया, सदवां, नूरपुर

हिमाचल सरकार तथा पूरा प्रशासन दिन-रात कोरोना से लड़ रहा है। सरकार द्वारा जो भी एहतियाती कदम उठाए जाने चाहिए थे वे उठा रही है। विपक्ष भी चट्टान की तरह सरकार के हर फैसले के साथ खड़ा है। खाद्य पदार्थों की भी हिमाचल में अभी तक कोई कमी नहीं है। एक दम लगे कर्फ्यू और लॉकडाउन की वजह से शुरू में अप्रवासी मजदूरों व गरीब लोगों को जो समस्या आई उससे निपटने के लिए  सामाजिक संगठनों द्वारा अहम भूमिका निभाई गई। अब खाद्य पदार्थों के वितरण का पूरा काम प्रशासन ने अपने हाथों में ले लिया है और प्रशासन भी इसको बड़ी संजीदगी से कर रहा है। अभी तक फील्ड में कोरोना से सीधी लड़ाई लड़ रहे डाक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ और दूसरे स्वास्थ्य कर्मचारियों व पुलिस कर्मियों के लिए उनकी कोरोना वायरस से बचाव के लिए सुरक्षा किटों का कोई इंतजाम नहीं है। मेरा सरकार से अनुरोध है कि जो डाक्टर व स्वास्थ्य कर्मचारी कोरोना पीडि़तों, उनके कांटेक्ट में आए लोगों या क्वारंटाइन या आइसोलेट किए गए लोगों के सीधे संपर्क में आ रहे हैं, उनको तुरंत सुरक्षा किट उपलब्ध करवाए जाएं ताकि उनमें सुरक्षा की भावना बनी रहे और वे बिना किसी भय से अपने कार्य को कर सकें। सामाजिक संगठन जिस प्रकार लोगों को खाद्य सामग्री देने के लिए आगे आए थे, इस कार्य के लिए भी आगे आएं, क्योंकि फील्ड में कोरोना से सीधी लड़ाई लड़ रहे लोगों में सुरक्षा की भावना और उनके मनोबल को ऊंचा रखना भी बहुत जरूरी है।

   


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App