सोनालिका ने सेंट स्टीफन अस्पताल में बनाए 29 आइसोलेशन रूम

By: Apr 10th, 2020 12:01 am

नई दिल्ली-भारत की लीडिंग कोम्पन्यो में से एक सोनालिका ट्रैक्टर कोरोना वायरस के खिलाफ इस लड़ाई में देश का समर्थन करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। कंपनी ने नई दिल्ली के सेंट स्टीफन अस्पताल में 29 आइसोलेशन कमरे स्थापित किए हैं। सोनालिका समूह के कार्यकारी निदेशक रमन मित्तल ने कहा, जन केंद्रित हमारा एक अहम हिस्सा है। इस वैश्विक महामारी के खिलाफ चल रही लड़ाई के बीच, हम आज और कल को स्वस्थ बनाने के लिए हमारे स्वास्थ्य चिकित्सकों और समुदायों का समर्थन करने के लिए मजबूती से खड़े हैं। उन्होंने कहा, कोविड-19 के खिलाफ इस लड़ाई में अपने देश का समर्थन करने की दृष्टि से हमने सेंट स्टीफन अस्पताल, नई दिल्ली में 29 आइसोलेशन कमरे स्थापित किए हैं। ये कमरे पूरी तरह से तैयार एवं वातानुकूलित क्वारंटाइन हैं। इनमें अस्पताल के कर्मचारियों के लिए व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण, स्वास्थय चिकित्सकों की सुविधा के लिए नर्सिंग स्टेशन्स में एयर कंडीशनर, पूरे क्षेत्र में नियमित सैनेटाइजेशन और दिकंतमिनाशन, मेडिकल गैस पाइपलाइन एवं मरीजों के लिए हर कमरे में टीवी की सुविधाएं उपलब्ध हैं। हम समाज और राष्ट्र की बेहतरी सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह तट पर है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App