हमीरपुर में चार दुकानदारों से पांच क्विटल सब्जियां जब्त

By: Apr 5th, 2020 12:18 am

तीन ओवरचार्ज किया, एक ने रेटलिस्ट की थी गायब, विभाग की टीमों ने दिन भर चैक की 30 दुकानें

हमीरपुर-हमीरपुर में सब्जियों पर ओवरचार्ज का सिलसिला अब थमने लगा है। विभाग की लगातार कार्रवाई से दुकानदारों में जरूर सुधार दिखने लगा है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम ने शुक्रवार को चार दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पांच क्विंटल 50 किलो सब्जियां जब्त की हैं।  विभाग की कार्रवाई आने वाले दिनों में इसी तरह जारी रहेगी। बता दें कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीमें  उपायुक्त हमीरपुर के दिशानिर्देशों पर जिला भर में जगह-जगह औचक निरीक्षण कर रही हैं। विभाग की टीमें सुबह सात बजे से लेकर  दस बजे के बीच कर्फ्यू में दी जा रही ढील में यह कार्रवाई कर रही है। शुक्रवार को भी टीमों ने करीब 30 दुकानों का जगह-जगह निरीक्षण किया। इस दौरान तीन दुकानदार सब्जियों पर ओवरचार्ज लेते दबोचे गए जबकि एक दुकानदार ने रेटलिस्ट नहीं लगाई थी। विभाग की टीम ने चारों दुकानदारों की पांच क्विंटल 50 किलो सब्जी मौके पर ही जब्त कर ली है। क्योंकि दुकानदारों को लगातार इसके बारे में जागरूक किया जा रहा है फिर भी कुछेक दुकानदार अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीमें सभी ब्लॉकों में औचक निरीक्षण कर रही हैं, ताकि लोगों को दुकानदारों के मनमाने दामों से उन्हें परेशान न होना पड़े। विभाग की टीमें रोजाना बाजारों का निरीक्षण कर रही हैं। जो भी दुकानदार नियमों की अवहेलना करते पकड़े जा रहे हैं, उनकी सब्जियां जब्त की जा रही हैं। हमीरपुर जिला में पिछले कुछ दिनों से दुकानदारों की लगातार सब्जियां जब्त की जा रही हैं। हालांकि शुक्रवार को काफी कम दुकानदारों पर यह कार्रवाई हो पाई है। सूत्रों की मानें तो विभाग की टीमों को लगातार सब्जियों पर ओवरचार्ज वसूलने की शिकायतें आ रही हैं। उसी क्षेत्र का दौर कर ऐसे दुकानदारों के खिलाफ सख्ती से निपटा जा रहा है, ताकि लोगों को लॉकडाउन व कर्फ्यू जैसे हालात में भी महंगी सब्जियां न खरीदने पड़े। हालांकि लोग भी काफी हद तक जिला प्रशासन द्वारा मुहैया करवाई जा रही सुविधाओं से काफी संतुष्ट हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App