हिमखंड में दबे किसान का नहीं लगा सुराग

By: Apr 15th, 2020 12:05 am

केलांग – लाहुल के बरगुल गांव में हिमखंड की चपेट में आए किसान का दूसरे दिन भी पता नहीं चल सका है। हालांकि प्रशासन ने मंगलवार को भी सर्च आपरेशन जारी रखा।  बर्फ में जिंदा दबे किसान की जा रही तलाश के लिए प्रशासन ने आईटीबीपी व पुलिस जवानों की मदद भी ली है। ऐसे में मंगलवार को जहां दिन भरी सर्च आपरेशन बरगुल गांव के उस क्षेत्र में चलता रहा, जहां सोमवार को हिमखंड गिरा था। यहां बता दें कि हिमखंड का मलबा काफी दूर तक फैला है और बर्फ अधिक होने के कारण खबर लिखे जाने तक लापता किसान का सुराग नहीं लग सका था।  एसडीएम केलांग अमर नेगी ने कहा कि हिमखंड की चपेट में आए किसान की तलाश जारी है। मंगलवार को भी सर्च आपरेशन जारी रहा। उन्होंने कहा कि इन दिनों तापमान बढ़ने से हिमखंड गिरने की संभावना अधिक बनी हुई है। उन्होंने लोगों से सुरक्षित स्थलों पर ही रहने की अपील की है। इसके अलावा दारचा-केलांग सड़क की बहाली के लिए अब लोगों को कुछ दिन इंतजार करना पड़ेगा। लाहुल में जहां मंगलवार को भी मौसम खराब बना रहा, वहीं प्रशासन उक्त सड़क की बहाली का कार्य शुरू नहीं कर पाया है। लिहाजा मौसम के खुलने के बाद ही उक्त सड़क की बहाली का कार्य शुरू हो पाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App