15 से कांगड़ा-दिल्ली फ्लाइट

By: Apr 6th, 2020 12:02 am

स्पाइसजेट की बुकिंग भी ओपन, 4500 रुपए किराया

कांगड़ा-कांगड़ा-दिल्ली हवाई सेवा 15 अप्रैल से शुरू होने जा रही है। बताया जाता है कि हवाई सेवा शुरू होने से दिल्ली में फंसे हिमाचलियों को राहत मिलेगी। अभी तक कोरोना वायरस के चलते परिवहन व रेल सेवा बंद होने की वजह से मुश्किलें आई हैं, लेकिन कांगड़ा-दिल्ली हवाई सेवा शुरू होने से थोड़ी राहत मिलने की संभावना नजर आ रही है। 15 अप्रैल के बाद स्पाइसजेट की उड़ानों की ऑनलाइन बुकिंग चालू है, लेकिन एयर इंडिया ने अपनी बुकिंग अभी चालू नहीं की है। जहां तक स्पाइसजेट हवाई सेवा का सवाल है, तो शुरुआती दौर में कांगड़ा-दिल्ली हवाई सेवा का किराया भी कम बताया जा रहा है। 15 तारीख के लिए बुकिंग करवाने वाले को करीब 45 सौ रुपए खर्च करना पड़ रहा है, जबकि दो-तीन महीने की बुकिंग 47 सौ रुपए में होगी। स्पाइसजेट कंपनी हवाई सेवा के मुद्दे पर विमानन नियामक के दिशा-निर्देश के मुताबिक किसी भी तरह के बदलाव के लिए तैयार है। डेस्टिनेशन ट्रैवल एजेंसी के प्रबंध निदेशक दीपक दीवान बताते हैं कि लॉकडाउन से पहले दिल्ली-कांगड़ा फ्लाइट करीब 6000 रुपए में उपलब्ध थी, लेकिन अब ये टिकेट सस्ती की गई हैं। किसी भी तरह की बुकिंग धर्मशाला-मकलोडगंज के होटलों में न होने की वजह से टूरिस्ट के आने की संभावना लगभग शून्य है। ऐसी संभावनाएं दो-तीन महीने लगभग खत्म ही हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App