700 करोड़ रुपए का और कर्जा

By: Apr 4th, 2020 12:01 am

तीन दिन में 1120 करोड़ पहुंचा ऋण, आठ-दस साल में चुकता करनी होगी राशि

शिमला – हिमाचल की जयराम सरकार ने कर्ज लेने का सिलसिला शुरू कर दिया है। इस वित्त वर्ष के पहले दिन पहली अप्रैल को सरकार ने 420 करोड़ रुपए के कर्ज को आवेदन किया था, जिसके साथ शुक्रवार तीन अप्रैल को 700 करोड़ रुपए के कर्जे के लिए आवेदन कर दिया है। इस तरह से कर्ज को लेकर सरकार की शुरुआत 1120 करोड़ रुपए से हो रही है। वित्त विभाग ने इसे लेकर अधिसूचना जारी की है। वित्तीय वर्ष के पहले ही दिन पहली अप्रैल को प्रदेश सरकार ने 420 करोड़ के कर्ज के लिए आवेदन किया था। जाहिर है कि तीन दिनों के भीतर सरकार 1120 करोड़ के कर्ज के लिए आवेदन कर चुकी है। इससे पहले वित्तीय वर्ष 2019-20 की समाप्ति से पहले भी सरकार ने लगातार दो दिन कर्ज उठाया था। प्रदेश की वित्तीय हालत सालों से ठीक नहीं। आर्थिक सेहत खराब होने की वजह से सरकार विकास कार्यों के लिए कर्ज पर निर्भर है। साथ ही देनदारियों का भुगतान भी सरकार को कर्ज लेकर करना पड़ रहा है। न सिर्फ विकास कार्यों, बल्कि पूर्व सरकारों द्वारा उठाए गए कर्ज के भुगतान के लिए भी सरकार ऋण ले रही है। नतीजतन प्रदेश पर ऋण का बोझ बढ़ता ही जा रहा है। निवेश के मोर्चे पर जयराम सरकार को धर्मशाला में आयोजित वैश्विक निवेशक महासम्मेलन के बाद आयोजित जून में प्रस्तावित दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी पर उम्मीद थी, मगर कोरोना संकट के लंबा खिंचने की स्थिति में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी पर भी असर पड़ेगा। साथ ही वैश्विक मंदी की वजह से प्रदेश की विकास दर भी बीते माली साल में गिरी है। विकास दर 7.3 फीसदी से गिरकर 5.6 पर पहुंच गई है, जिससे पूरा ढांचा ही गड़बड़ाया हुआ है। वैसे अभी सरकार ने बजट भी पारित किया है, मगर केंद्र से जो डिपोजिट उसे मिलने चाहिए थे, वे अभी तक नहीं मिले हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया आठ अप्रैल को ई-कुबेर माध्यम से हिमाचल को पहले 400 करोड़ रुपए का लोन देगा, जो कि आठ साल के लिए होगा और आठ अपै्रल, 2028 तक सरकार को इस लोन को वापस करना होगा। वहीं 300 करोड़ का एक अन्य लोन भी रिजर्व बैंक के माध्यम से लिया जा रहा है, जिसके लिए ऑक्शन भी सात अप्रैल को हो रही है और आठ अप्रैल को यह राशि हिमाचल को मिलेगी। यह लोन राशि 10 साल के लिए होगी, जो आठ अप्रैल, 2030 तक चुकता करनी होगी। प्रदेश की आर्थिक हालत ठीक नहीं है, जो लगातार खराब हो रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App