सोशल डिस्टेंसिंग की जरूरत समझें ग्राहक, आपकी गलती दुकानदार को भी ले डूबेगी।

By: Apr 7th, 2020 2:08 pm

कांगड़ा जिला में प्रशासन द्वारा सोशल दूरी बनाए रखने के लिए जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार सामाजिक दूरी को कड़ाई से पालन करवाने के दृष्टिगत धीरा प्रशासन मुस्तैद नजर आया। मंगलवार को धीरा के तहसीलदार मेघना गोस्वामी ने खाद्य निरीक्षक तरुण सूद, वरिष्ठ सहायक अमित राणा, धीरा पुलिस चौकी के मुख्य आरक्षी मुकेश धरवाल के साथ बाजार, बैंक, अस्पताल आदि का दौरा किया और दुकानदारों और विभिन्न संस्थानों के प्रमुखों से एक मीटर की दूरी ग्राहकों व मरीजों के बीच रखने कि अनिवार्यता बनाए रखने के लिए जागरूक किया। उन्होंने बताया कि एक-एक मीटर की दूरी बनाए रखना अब दुकानदारों की ड्यूटी है और इसका उल्लंघन होने पर उसी दुकानदार को दोषी ठहराया जाएगा। उन्होंने आह्वान किया कि बार-बार के दुकानदार के आग्रह पर यदि कोई ग्राहक इन दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करता है, तो वह दुकानदार पुलिस या प्रशासन को सूचित कर सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App