हिमाचल सरकार से घर वापसी की गुहार

By: Apr 27th, 2020 12:18 am

बीबीएन-रोजी-रोटी के लिए राज्य से बाहर गए नालागढ़ के 50 युवा लॉकडाउन के चलते कोलकाता में फंस गए हैं। कोलकाता में पल्लेदारी करने वाले इन युवाओं ने प्रदेश सरकार से घर वापसी के लिए गुहार लगाई है, इन युवाओं ने सोशल मीडिया पर एक वीडियों शेयर कर सहायता मांगी है। जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल के कोलकाता में फंसे हिमाचलियों में प्रदेश के अन्य जिलो सहित उपमंडल नालागढ़ के करीब 50 युवा शामिल है , इनका कहना है कि वह एक महीने से एक ही कमरे में रहने को मजबूर हैं और तो और  अब इनके पास पैसे भी खत्म हो गए हैं, ऐसे हालातों में वहां गुजर बसर करना मुश्किल हो गया है। राम प्रताप राणा नाम के युवा ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया कि वह अपने साथियों के साथ एक कमरे में रहने को मजबूर है। उन्होंने प्रदेश सरकार से गुहार लगाई है कि उन्हें घर पहुंचाने के लिए मदद करें वहीं एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने कहा कि कोलकाता में फंसे लोगों की हर संभव मदद की जाएगी।

कोलकाता में ये युवक फंसे हैं

ट्रांसपोर्ट कंपनी में कार्य करने वाले युवकों में राम प्रतात राणा, रेशम कुमार, पवन कुमार, भूपेंद्र ठाकुर, अनु कुमार, गुरुबचन सिंह, जसपाल, विजय कुमार, कुलदीप, पिंकी कुमार, कालू राम, यशपाल, कर्म चंद, देव कुमार, शाम कुमार, राजिंद्र कुमार, बलबीर, गीता राम, नंद लाल, लाल चंद, मनजीत सिंह, शेर सिंह, राम पाल, जसवीर, रमेश कुमार, तोता राम, अमन कुमार, निशांत कुमार, पाल चंद, मस्त राम, ओमकार, राम कुमार, मनोहर लाल आदि शामिल हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App