चंबा मेडिकल कालेज में जल्द हो महिला रोग विशेषज्ञ की तैनाती

By: May 27th, 2020 12:15 am

चंबा –राजपूत कल्याण सभा चंबा ने मेडिकल कालेज चंबा में महिला रोग विशेषज्ञ के रिक्त पदों को भरकर राहत प्रदान करने की गुहार लगाई है। सभा का कहना है कि महिला रोग विशेषज्ञ न होने के चलते गत सप्ताह भी एक आशा वर्कर्ज सहित दो महिलाओं की टांडा ले जाते वक्त रास्ते मौत हो चुकी है। मंगलवार को सभा के प्रधान भूपिंद्र सिंह जसरोटिया की अगवाई में पदाधिकारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग के बीच इस आशय की मांग को लेकर उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री व सदर विधायक को ज्ञापन भी प्रेषित किया है। उन्होंने बताया कि मेडिकल कालेज चंबा में महिला रोग विशेषज्ञ की कमी के कारण महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं को चंबा से रेफर किया जा रहा है। बीते सप्ताह भी दो गर्भवती महिलाओं को उपचार न मिलने के कारण उसे चंबा से रैफर कर दिया गया। मगर दोनों ने बीच रास्ते में दम तोड दिया। उन्होंने बताया कि अगर समय पर महिला को एंबुलेंस तथा उपचार मिल जाता तो महिला की जान बच सकती थी। उन्होंने बताया कि चंबा में मेडिकल कालेज तो खोला गया है, लेकिन यहां स्टाफ की कमी के कारण मरीजों को बेहतर सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। उन्होंने बताया कि मेडिकल कालेज चंबा में विशेषज्ञ के रिक्त पदों को भरने के अलावा व्यवस्थाओं में सुधार को लेकर कई बार मांग उठाई जा चुकी है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो पाई है। इस मौके पर राजपूज कल्याण सभा के मंजीत जसरोटिया, ओमप्रकाश गुलेरिया, कश्मीर सिंह व रमेश जसरोटिया के अलावा धर्मवीर शर्मा, चमन शर्मा व कर्णजीत सिंह पुर भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App