दादी मां के नुस्‍खे

By: May 23rd, 2020 12:18 am

*  सिरदर्द या माइग्रेन में  लैवेंडर को सूंघने से दर्द से राहत मिल सकती है।

* सेंधा नमक को नींबू के रस में मिलाकर पीने से पेट दर्द और गैस की समस्या दूर होती है।

*  हल्दी वाला दूध पीने से जोड़ों के दर्द से आराम लिता है।

*  खांसी में करौंदे के पत्ते शहद में मिलाकर खाने से आराम मिलता है।

* खांसी में काला नमक तथा बेहड़े का चूर्ण मिलाकर खाना भी लाभप्रद होता है।

*  कोमल अमरूद की पत्तियों को चबाने से मुंह के छालों में आराम मिलता है।

* पेट दर्द हो तो नाभि में हींग का लेप लगाने से या आम की गुठली को भूनकर नमक के साथ खाने से पेट दर्द से आराम मिलता है।

*  ज्वर में करौंदे की जड़ का काढ़ा पीने से लाभ होता है।

*  आधा सिरदर्द में सोंठ पीसकर देशी घी में भूनें तथा कपड़े में बांधकर सूंघे।

* सरसों के तेल में नमक मिलाकर मंजन करने से दांतों में चमक तथा पायरिया में लाभ होता है और मुंह की दुर्गंध भी दूर हो जाती है।

*  दांत के दर्द में कपूर का टुकड़ा दबाएं लाभ होगा।

*  लौंग का तेल लगाने से भी दांत दर्द ठीक होता है।

Email : feature@divyahimachal.co

पाठकों से- अगर आपको कोई घरेलू स्वास्थ्य नुस्खा आता है, तो आप भी इस स्तंभ में शामिल हो जाइए। आपके नुस्खे हम नाम सहित प्रकाशित करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App