बाल कटवाने हैं तो साथ ले आए आधार

By: May 27th, 2020 12:12 am

गगरेट में बिना पहचान पत्र नहीं कोगी हेयर कटिंग, डाटा भी रखना होग रिकार्ड

गगरेट –आपको बैंक में खाता खुलवाना हो या फिर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना हो तो इसके लिए आपको अपनी पहचान बताना लाजिमी है, लेकिन क्या बाल कटवाने के लिए आपको अपनी पहचान उजागर करना जरूरी है? जी हां, कोरोना काल में अब आपके बाल भी तभी कट पाएंगे जब आप सैलून संचालक को अपना आधार कार्ड या कोई अन्य पहचान-पत्र दिखाएंगे। बिना पहचान जाहिर किए आपके बाल भी नहीं कट पाएंगे। प्रशासन ने बेशक सैलून संचालकों को बाल कटवाने आने वाले लोगों का डाटा अपने पास रखने को कहा है लेकिन कई सैलून संचालक एहतियात के तौर पर उन्हीं लोगें को सैलून में आने की इजाजत दे रहे हैं जो अपना पहचान-पत्र लेकर सैलून पर आ रहे हैं। कोरोना वायरस के खतरे के बीच बेशक सरकार ने सैलून व ब्यूटी पार्लर संचालन की इजाजत दे दी है, लेकिन साथ में शर्तें भी बहुत सी रख दी हैं। एक तो बार्बर सिर्फ और सिर्फ बाल ही काट सकेंगे और बाल कटवाने आए व्यक्ति का डाटा भी अपने पास रखेंगे। यानी सैलून व ब्यूटी पार्लर संचालक को बाल कटवाने आए व्यक्ति का ब्यौरा भी रजिस्ट्रर में दर्ज करना होगा। जाहिर है कि सैलून के माध्यम से भी कोरोना वायरस फैलने का काफी खतरा है। यही वजह है कि अन्य एहतियात बरतने के साथ सैलून पर आने वाले हर व्यक्ति का डाटा एकत्रित किया जा रहा है ताकि कहीं अनहोनी घटी तो कांटेक्ट लिस्ट खंगालने में आसानी हो सके। हालांकि ऐसा पहली बार ही हो रहा है कि बाल कटवाने के लिए भी आपको अपनी पहचान जाहिर करनी पड़ रही है। अभी तक जो लोग यही सोचते थे कि आधार कार्ड व अन्य पहचान-पत्र महज सरकारी कार्यों के लिए ही प्रयो में आते हैं वे भी ये जान कर हैरान हो रहे हैं कि अब बाल कटवाने के लिए भी पहचान-पत्र जरूरी है। बाल कटवाने आ रहे कई लोगों को तो अपना पहचान-पत्र लाने के लिए वापिस घरों का रुख करना पड़ रहा है। गगरेट स्थित स्टाइलो सैलून के संचालक पंकज कुमार का कहना है कि सैलून खोलने से पहले उन्हें दी गई ट्रेनिंग में स्पष्ट किया गया है कि सैलून पर आने वाले हर व्यक्ति का डाटा तैयार करना होगा। यही वजह है कि वह एहतियात के तौर पर उनके सैलून पर आने वाले हर व्यक्ति का पहचान-पत्र नंबर रजिस्ट्रर पर दर्ज कर रहे हैं, ताकि अगर कोई अनहोनी होती है तो प्रशासन को कांटेक्ट लिस्ट तैयार करने में आसानी हो।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App