बिना रजिस्ट्रेशन दुकानें खोलीं तो होगी सील

By: May 27th, 2020 12:12 am

उपायुक्त सिरमौर ने बार्बर, ब्यूटी पार्लर और सैलून के कर्मचारियों को दी हिदायत

नाहन-बिना रजिस्ट्रेशन कोई भी नाई की दुकान, ब्यूटी पार्लर या सैलून खोलता है, तो उस दुकान को सील कर दिया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर डा. आरके परुथी ने दी। उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर में कोविड-19 संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सभी पंजीकृत नाई व सैलून कर्मियों को रिफ्रेशर कोर्स करने के उपरांत अपनी दुकानों को खोलने की अनुमति प्रदान की जा रही है, जिसके अतंर्गत जिला सिरमौर में 197 पंजीकृत दुकाने हैं, जिनमें से 148 नाई व सैलून कर्मियों को रिफ्रेशर कोर्स करवाकर दुकान खोलने की अनुमति दी जा रही है। उन्होंने बताया कि अभी नाहन शहर के 38 तथा पांवटा साहिब के 110 नाई व सैलून कर्मियों को रिफ्रेशर कोर्स करवाने के बाद उन्हें प्रमाण पत्र जारी कर दुकानें खोलने की अनुमति दी गई है। उन्होंने बताया कि अधिसूचित क्षेत्र के जिन नाई, ब्यूटी पार्लर तथा सैलून कर्मियों ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है वह मंगलवार से 28 मई तक  द्यड्डड्ढशह्वह्म्.द्धश्च.द्दश1.द्बठ्ठ  पर रजिस्ट्रेशन करवाए। इस व्यवसाय से जुडे लोग स्वयं या लोक मित्र केंद्र के माध्यम से पंजीकरण कर सकते है। बिना रजिस्ट्रेशन कोई भी नाई की दुकान, ब्यूटी पार्लर या सैलून खुलता है तो उस दुकान को सील कर  दिया जाएगा।  उन्होंने बताया कि नाई की दुकान, ब्यूटी पार्लर या सैलून खुलने के बाद उन्हें फेस शिल्ड एवं फेस मास्क, सिर ढकने के लिए कवर, हाथ के दस्ताने, स्टिरलाइज उपकरण, डिस्पोजेबल ऐप्रन केवल एक बार प्रयोग के लिए, सेनेटाइज्ड कुर्सी इत्यादि का प्रयोग अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि हर एक ग्राहक की कटिंग के दौरान केवल एक ही बार प्रयोग लाने वाला डिस्पोजल ऐप्रन का प्रयोग किया जाएगा। इस ऐप्रन को बीस रुपए की कीमत पर खरीदा जा सकता है और इसकी कीमत ग्राहक से वसूली जाएगी, परंतु यह ऐप्रन ग्राहक के सम्मुख नई पैकिंग में से निकालना होगा। सभी दुकानदार अपनी दुकान के बाहर अपना मोबाईल नंबर एवं व्हाट्सऐप नंबर प्रर्दशित करेंगे, जिससे ग्राहक पहले से अपाइंटमेंट निर्धारित कर कंटिग के लिए आएंगे।  उपायुक्त ने लोगों से आग्रह किया है कि वह खुद सजग बने और इस बात का विशेष ध्यान रखे कि नाई की दुकान, ब्यूटी पार्लर अथवा सैलून में जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का सही तरीके से पालन किया जा रहा है।

 

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App