महिला ने गोशाला में लगाया फंदा…फौजी पति गिरफ्तार

By: May 27th, 2020 12:15 am

सरकाघाट-उपमंडल सरकाघाट की ग्राम पंचायत गाहर के समशह गांव की विवाहिता की संदिग्ध मौत हो गई। पुलिस की प्राथमिक जांच के अनुसार मृतका ने गोशाला में आत्महत्या कर ली। हालांकि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रख मामले की जांच कर रही है। उधर, मृतका के सेवानिवृत्त सैनिक पिता ने बेटी की मौत के पीछे अपने दामाद को जिम्मेदार ठहराया है, जिसके बाद पुलिस ने महिला के पति को गिरफ्तार कर कोर्ट से तीन दिन के रिमांड पर ले लिया है। मृतक महिला का पति भी फौजी है और छुट्टी आने के बाद लॉकडाउन की वजह से पिछले दो महीनों से घर ही था। महिला की शादी को भी 22 साल हो चुके हैं और उसकी दो बेटियां और एक बेटा भी है। शादी के 22 वर्ष बाद महिला के इस कदम से सब हैरान हैं। वहीं मृतका के पिता सेवानिवृत्त सैनिक अधिकारी रूपलाल ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि पिछले कई वर्षों से उसकी बेटी को दामाद मारता पीटता व प्रताडि़त करता था। इस बारे में स्थानीय पंचायत और राज्य महिला आयोग को भी शिकायत की थी और एक बार उसने माफीनामा भी लिखा था, लेकिन उसके कुछ समय बाद फिर से वहीं हालात बन गए। रूपलाल ने बताया कि वह एक बार अपनी बेटी को दामाद के असभ्य व्यवहार के कारण अपने घर भी ले आया था, लेकिन कुछ समय दामाद माफी मांग कर बेटी को फिर से साथ ले गया था। उन्होंने बताया कि अब दो महीने के अवकाश पर उसका दामाद घर आया था और लॉकडाउन के कारण वापस अपनी यूनिट में नहीं जा सका। इस दौरान नशे की हालत में उसकी बेटी के साथ हर दिन मारपीट करने लगा। गत दिन वह उसकी बेटी को लेकर अपने ससुराल आया था और कुछ देर बाद ही दोनों वापस बिना बताए चले गए। इसकी थोड़ी देर बाद उसकी बेटी ने फोन कर बताया कि उसका पति उसे नशे की हालत में बेरहमी से मारपीट कर रहा है और वह अपनी जान दे देगी। पिता ने बताया कि इसके तुरंत बाद जब वह गांव के कुछ लोगों के साथ अपने दामाद के घर पहुंचे तो देखा कि उसकी बेटी का शव गोशाला के आंगन में रखा हुआ था, जिस पर उसे दामाद ने बताया कि उनकी बेटी ने पशुशाला में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। वहीं डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि विवाहिता के पिता रूपलाल की शिकायत पर आरोपित विनोद कुमार के विरुद्ध महिला को प्रताडि़त करने, मारपीट करने और जान देने के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर उसे हिरासत में लेकर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App