लॉकडाउन… दो महीने बाद पहुंचे घर

By: May 28th, 2020 12:15 am

 दिल्ली से वापस अपने शहर आने पर प्रशासन का कहा थैंक्स, लोगों में खुशी की लहर

ऊना-दो महीने हो गए थे और बिना काम के दिल्ली में बैठे थे। प्रदेश सरकार ने वापस बुला लिया बहुत अच्छा फैसला है। सफर की शुरूआत से लेकर अंत तक अच्छी सुविधाएं मिली। घर पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री जय राम जी का धन्यवाद। यह बात एक कंपनी में काम करने वाले जोगिंद्रनगर निवासी राकेश कुमार ने ऊना रेलवे स्टेशन पर विशेष ट्रेन से उतरने के बाद कही। प्रदेश सरकार के निर्णय व सुविधाओं से राकेश काफी खुश नजर आए। रोहड़ू निवासी प्रियंका ने कहा मैं एक छात्रा हूं और दिल्ली में पढ़ाई कर रही हूं। दो महीने लॉकडाउन में दिल्ली में ही बिता दिए, इसलिए घर वापस आना चाहती थी। स्पेशल ट्रेन के बारे में पता चला, दो हफ्ते पहले ही पास के लिए आवेदन किया। प्रदेश सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में काफी सुना था और आज देख भी लिया। बहुत अच्छी व्यवस्थाएं हैं, इसके लिए प्रदेश सरकार का बहुत-बहुत धन्यवाद। होटल इंडस्ट्री में काम करने वाले माहूं नाग जिला मंडी निवासी जयनंद चौहान ने कहा कि पिछले 25 वर्षों से दिल्ली में काम कर रहा हूं। सरकार ने घर वापस लाने के लिए अच्छी सुविधाएं प्रदान की है। रेलवे स्टेशन ऊना पर भी बेहतर इंतजाम किए गए हैं और अब बसों के माध्यम से घरों को भेजा जा रहा है। रोहड़ू निवासी घनश्याम ने कहा कि लॉकडाउन के पहले ही चरण से दिल्ली में फंस गया था और अब घर पहुंच कर सुकून मिल रहा है। व्यवस्थाएं अच्छी है और प्रदेश सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है। प्रदेश सरकार का विशेष धन्यवाद।

आते ही हुए क्वारंटाइन

भरवाईं। नई दिल्ली से ऊना पहुंची श्रमिक एक्सप्रेस रेलगाड़ी में आए जिला ऊना के 25 लोगों को एचआरटीसी की बस से चिंतपूर्णी स्थित श्री चिंतपूर्णी सदन में क्वारंटाइन करने के लिए लाया गया। जिला उपायुक्त संदीप कुमार भी मौके पर पहुंचे और सारी व्यवस्थाएं जांची। उपायुक्त संदीप कुमार ने भरवाई स्थित यात्री निवास को भी क्वारंटाइन सेंटर बना दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App