शिकारी देवी और शैंटाधार में पिकनिक मनाई तो खैर नहीं

By: May 30th, 2020 12:12 am

थुनाग-सराज क्षेत्र के पर्यटक स्थल माता शिकारी और शैंटाधार में चोरी छिपे जाने और पिकनिक मनाने वालों पर कानूनी कार्रवाई होगी। प्रशासन ने हिदायत देते हुए कहा है कि कोरोना महामारी को लेकर प्रशासन व सरकार ने धार्मिक स्थलों पर भीड़ एकत्रित न होने का फैसला लिया है। लेकिन कुछ लोग अब भी सरकार व प्रशासन के आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं और चोरी-छिपे इन धार्मिक स्थलों पर पहुंचकर पिकनिक मना रहे हैं। वहीं प्रशासन ने लोगों को सख्त निर्र्देश दिए हैं कि अगर कोई भी धार्मिक स्थलों पर पिकनिक मनाते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कानून कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम थुनाग सुरेंद्र मोहन ने बताया कि गर्मी के मौसम में उपमंडल के भीतर शिकारी देवी,  शैटाधार व अन्य धार्मिक तथा पिकनिक स्थलों की ओर हर वर्ष लाखों लोग आते हैं। इन स्थानों पर अनावश्यक भीड़ की वजह से कोरोना संक्रमण का खतरा अधिक है। जिस कारण सरकार द्वारा मंदिरों व पिकनिक स्थलों में आने जाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। उन्होंने उपमंडल थुनाग तथा बाहर से आने वाले लोगों से अनुरोध किया है कि आजकल इन स्थलों का बिलकुल भी रुख न करें। आपदा की इस घड़ी में ऐसी यात्राएं करने से परहेज रखें तथा समाजहित के लिए सरकार के दिशा निर्देशों का ईमानदारी से पालन करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App