हिमाचल के पांच जिलों में 17 नए मरीज, दो ठीक, कुल 185 पहुंचा आंकड़ा

By: May 23rd, 2020 7:29 pm

 शिमला। हिमाचल में शनिवार के दिन पांच जिलों में कोरोना के 17 नए मामले सामने आए हैं। वहीं दो मरीज ठीक भी हुए हैं। शनिवार को  जो 17 नए मामले सामने आए हैं, वह पिछले कल के पेंडिंग सैंपल से हैं। इनमें कांगड़ा  जिला में 6, सोलन में 5, मंडी में चार, शिमला व ऊना में एक-एक मामला पाया गया है। इसमें शिमला में कोरोना पॉजिटिव निकली महिला हमीरपुर की रहने वाली है। महिला का सैंपल आईजीएमसी शिमला  में लिया गया था तो वह शिमला के खाते में जाएगी। हिमाचल में अभी दस जिलों में एक्टिव केस हैं। किन्नौर और लाहुल स्पीति में अब तक कोई मामला सामने नहीं आया है। हिमाचल में आज आए 17 नए मामलों के साथ कुल आंकड़ा 185 पहुंच गया है। एक्टिव केस 121 हैं। शनिवार को दो कोरोना पॉजिटिव  मरीज ठीक भी हुए हैं। इसमें मेडिकल कॉलेज टांडा  के डॉक्टर व हमीरपुर का एक व्यक्ति शामिल हैं। इन्हें अस्पताल से घर भेज दिया गया है। हिमाचल में अब तक 61 लोग ठीक हो चुके हैं। साथ ही तीन की मृत्यु हुई है। वर्तमान में हमीरपुर जिला में सबसे ज्यादा 54 एक्टिव केस हैं। अब तक  ताजा 1316 कोरोना सैंपल  जांच के लिए आए हैं। इसमें 112 नेगेटिव रहे हैं। साथ ही 1204 की रिपोर्ट का इंतजार है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App