ई-लिटफेस्ट की मेजबानी से बनाया कीर्तिमान

By: Jun 11th, 2020 12:02 am

चंडीगढ़ – अभिषेक तिवारी और उनके दिमाग की उपज-पोएटिक आत्मा के ई-प्लेटफॉर्म ने हर ओर हलचल पैदा कर दी है। उनका स्टार्ट-अप एनजीओ पोएटिक आत्मा लॉकडाउन के समय में ई-लिटफेस्ट आयोजित कर रहा है। जब से भारत में लॉकडाउन शुरू हुआ, उन्होंने पोएटिक आत्मा के सोशल मीडिया पेज व फेसबुक पर लाइव सत्र शुरू किए, जिनमें उन्होंने दुनिया भर के प्रसिद्ध व्यक्तियों को आमंत्रित किया। इनमें अमरीका से कनाडा, दक्षिण अफ्रीका से ऑस्ट्रेलिया और दुबई से ओमान तक शामिल हैं। उन्होंने सभी महाद्वीपों से कवियों, लेखकों, मशहूर हस्तियों को आमंत्रित किया। मई के महीने में उन्होंने सबसे अधिक ई-लिटफेस्ट आयोजित करने का एक रिकॉर्ड कायम किया है। इनमें ग्लोबल ई-लिटरेचर फेस्टिवल, केवियन लिटरेचर फेस्टिवल, तमाशाबाज लिटरेचर फेस्टिवल, जश्न-ए-हुनर और पहला ई-आर्ट फेस्टिवल शामिल है। इसके अलावा उन्होंने बालीवुड डायरीज की शुरुआत की, जिसमें कई प्रसिद्ध अभिनेताओं, अभिनेत्रियों, निर्देशकों, निर्माताओं, गायकों, संगीतकारों, फिटनेस विशेषज्ञों, कैमरामैन और फोटोग्राफरों आदि को आमंत्रित किया। उनका मुख्य उद्देश्य कोरोना काल में सभी को प्रेरणा और उत्साह से भरपूर रखना है। एक ऐसे वक्त में जब अनेक लोग आत्महत्या तक कर ले रहे हैं, अभिषेक तिवारी सभी को प्रेरित करने का काम कर रहे हैं और इसके लिए उन्होंने सकारात्मक वार्ता का एक कार्यक्रम अभिषेकिज्म शुरू किया है। वह वेबिनार आयोजित करने की कला में इच्छुक व्यक्तियों को निःशुल्क प्रशिक्षण भी प्रदान कर रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App