एमसीएम में ऑनलाइन काव्य पाठ, छात्राओं को बताए अभिव्यक्ति कौशल विकसित करने के गुर

By: Jun 9th, 2020 12:05 am

चंडीगढ़ – मेहर चंद महाजन डीएवी कालेज फॉर वूमन के इंटरनल क्वालिटी अश्योरेंस  सेल (आईक्यूएसी) ने ‘सोच ते कलम क्लब’ के तत्वावधान में एक ऑनलाइन काव्य पाठ सत्र का आयोजन किया। यह क्लब कॉलेज की छत्राओं के लिए लॉकडाउन के दौरान रचनात्मक अभिव्यक्ति कौशल विकसित करने के उद्देश्य से बनाया गया था। इस काव्य पाठ सत्र में प्रसिद्ध पंजाबी लेखक डा. सुरजीत पातर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। प्रतिभागियों को कविता लेखन की कला के बारे में बताते हुए डा. सुरजीत पातर ने कहा कि गहरी कविता वह है, जो अभिव्यक्ति की सादगी को बनाए रखते हुए भीतर की चुप्पी को आवाज देती है। डा. पातर ने प्रतिभागियों की समकालीन और गहरी काव्य रचनाओं और उनमें अभिव्यक्ति की नवीनता के लिए सराहना की। इस अवसर पर डा. सुरजीत पातर ने स्वरचित दिल को छू लेने वाली काव्य रचनाओं के साथ सत्र की शुरुआत की। सत्र के दौरान शिक्षकों तथा छात्राओं ने अंग्रेजी, हिंदी और पंजाबी में विभिन्न विषयों पर अपनी आत्म-रचित कविता प्रस्तुत की। कालेज की प्रिंसिपल डा. निशा भार्गव ने प्रतिभागियों की रचनात्मक गतिविधियों की सराहना की और कहा कि एमसीएम द्वारा प्रदत्त, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और मूल्य आधारित शिक्षण प्रणाली का मिश्रण वर्तमान स्थिति में भी छात्राओं को सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने में सहायक रहा है। उन्होंने कहा कि एमसीएम हमेशा से ही छात्राओं को बेहतरीन शिक्षा देने के लिए प्रयासरत रहा है तथा वह कोरोना महामारी के समय भी छात्राओं के लिए रचनात्मक ऑनलाइन सेमिनार आयोजित कर रहा है। जो छात्राओं के लिए काफी लाभदायक सिद्ध हो रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App