कथावाचक मोरारी बापू के खिलाफ शिकायत, साक्ष्य के रूप में विवादित प्रवचन की डीवीडी भी संलग्न

By: Jun 11th, 2020 12:06 am

चंडीगढ़ – कथावाचक मोरारी बापू के खिलाफ कथित तौर पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने को लेकर चंडीगढ़ पुलिस में शिकायत दी गई है। यह शिकायत सेक्टर-9 स्थित पुलिस विंडो पर दी गई है। शिकायत पत्र के साथ साक्ष्य के रूप में मोरारी बापू के विवादित प्रवचन की डीवीडी भी संलग्न की गई है। शिकायत में बनती धाराओं के अंतर्गत मोरारी बापू के खिलाफ मुकद्मा दर्ज करने की मांग की गई है। कथावाचक मोरारी बापू द्वारा कथावाचन के दौरान भगवान श्रीकृष्ण के संदर्भ में कहे गए अशोभनीय और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले शब्दों के खिलाफ  यादव लोक कल्याण सभा की ओर से एक शिकायत पत्र डीजीपी चंडीगढ़ कार्यालय को भी दिया गया है। संस्था के संयोजक कृपा सिंधु यादव, वीरू सिंह और लालबहादुर यादव ने बताया कि पिछले दिनों कथा सुनाने के दौरान मोरारी बापू ने भगवान श्रीकृष्ण और उनके बड़े भाई बलराम को लेकर आपत्तिजनक बातें कही थीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App