कैनेडियन यूनिवर्सिटी छात्रों की विस्तार केंद्रों में क्लासेज, चेयरमैन बोले, महामारी के चलते लिया गया फैसला

By: Jun 9th, 2020 12:06 am

चंडीगढ़ – पिछले कुछ महीनों में कोविड महामारी के कारण अंतरराष्ट्रीय शिक्षा मामले में बड़ी तबदीली आई है, जो विद्यार्थी कैनेडा में अपनी पढ़ाई शुरू करने की योजना बना रहे थे, वह इस स्वास्थ्य संकट के कारण काफी प्रभावित हुए हैं। वह दुविधा का सामना कर रहे हैं, क्योंकि कैनेडा की यूनिवर्सिटीज ने ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कर दी है, इसलिए विद्यार्थियों में वित्तीय चिंता तथा स्वास्थ्य की चिंता पैदा हो गई है। अब ऐसे विद्यार्थियों को चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि कांटीनेंटल इंस्टीच्यूट फॉर इंटरनेशनल स्टडीज (सीआईआईएस) ऐसे स्टूडेंटस के लिए एक उचित अवसर लेकर आ रहा है, जो कैनेडा की यूनिवर्सिटीज में पढ़ाई करना चाहते हैं। इंस्टीच्यूट के चेयरमैन लेफ्टीनेंट कर्नल बीएस संधू ने बताया कि कैनेडा की प्रसिद्ध यूनिवर्सिटीज तथा कालेज सितंबर 2020 से यहां विस्तार केंद्र (कैंपस) में क्लासें शुरू कर रहे हैं। कर्नल संधू ने बताया कि कोविड महामारी के कारण बहुत सारे विद्यार्थी अपनी पढ़ाई छोड़ने का मन बना रहे हैं, क्योंकि वह ऑनलाइन क्लासों से संतुष्ट नहीं हैं तथा वह सिर्फ  ऑनलाइन ट्यूशन पर हजारों डालर नहीं खर्च करना चाहते। ऐसे विद्यार्थी कैंपस में बकायदा क्लासें लगाने की इच्छा रखते हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे विद्यार्थियों के लिए सीआईआईएस ने अपने फतेहगढ़ साहिब कैंपस, जो चंडीगढ़ से काफी निकट है, सिर्फ  30 मिनट का रास्ता है, में कैनेडा के लिए पाथ-वे प्रोग्राम शुरू किया है। इस तहत विद्यार्थी इस साल भारत में पढ़ाई करेंगे तथा 2021 में उनको कैनेडा भेज दिया जाएगा। सीआईआईएस ने विद्यार्थियों को यह भी विकल्प दिया है कि वह आईलटस पास करके यहां दाखिला ले सकते हैं तथा उनको 2021 में कैनेडा भेजने से पहले आईलटस की ट्रेनिंग दी जाएगी। पाथ-वे प्रोग्राम तहत विद्यार्थियों का टयूशन फीस का 60 प्रतिशत खर्च भी बच जाएगा। क्लाजिस पहली सितंबर 2020 से शुरू हो रही हैं। सीआईआईएस कैंपस में सरकारों की हिदायत की पूरी पालना होगी तथा समाजिक दूरी बनाई जाएगी। सीआईआईएस कैनेडा की चोटी की यूनिवर्सिटीज/कालेजिस का अकादमिक सहयोगी है, जिनमें से थामसन रिवर्स यूनिवर्सिटी ब्रिटिश कोलंबिया, रेड रिवर कालेज मनीटोबा तथा कनैस्टोमा कालेज शामिल हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App