जानकारी नहीं देने पर मामला दर्ज

By: Jun 2nd, 2020 12:12 am

चंडी-पुलिस थाना कसौली में सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अंतर्गत जिला दंडाधिकारी सोलन के प्रख्यापित आदेशों की अवज्ञा करने बारे मामला दर्ज हुआ है। जानकारी के अनुसार 31 मई को पुलिस चौकी कुठाड़ में सूचना प्राप्त हुई कि कोल्ड स्टोर बनलगी में रेवाड़ी (हरियाणा) से कार्य करने आए श्रमिकों में से दो व्यक्ति कोरोना संक्रमित होना पाए गए हैं । जिस सूचना पर  सहायक उपनिरीक्षक जीत राम प्रभारी पुलिस चौकी कुठाड़ कर्मचारियों सहित कोल्ड स्टोर बनलगी पहुंचे, जहां पर उपरोक्त फर्म के डीजीएम अमित वर्मा और उपरोक्त श्रमिकों के ठेकेदार ईश्वर उपस्थित मिले। जिन्होंने प्राथमिक पूछताछ पर बतलाया कि उपरोक्त  कोल्ड स्टोर बनलगी में दिनांक 24 मई को 16 श्रमिक कार्य हेतु रेवाड़ी (हरियाणा) से आए थे, जो उपरोक्त फर्म में पैकेजिंग इत्यादि कार्य कर रहे थे। इस फर्म में कुल 45 व्यक्ति कार्य करना पाए गए। रेवाड़ी (हरियाणा) से आए 16 व्यक्तियों, जिनमें से 12 व्यक्तियों के कोरोना संक्रमण बारे सैंपलिंग  की जा चुकी है तथा उक्त व्यक्तियों में से दो व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए है, की तसदीक इनकी परमिशन तथा सभी की व्यक्तिगत पहचान की जांच करने पर पाया गया कि उपरोक्त 16 व्यक्तियों में से ईश्वर, दिनेश तथा प्रवीण क्रमशः प्रदीप, तुलसी व रविंद्र के स्थान पर बिना अनुमति के कार्य हेतु कोल्ड स्टोर में आए है, जिस बारे उपरोक्त कंपनी के डीजीएम अमित वर्मा व ईश्वर ने स्थानीय प्रशासन को सूचित न किया है, जिन्होंने इस प्रकार के कार्य से सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अंतर्गत जिला दंडाधिकारी, सोलन के प्रख्यापित आदेशों की अवहेलना की है। जिस संदर्भ में पुलिस थाना कसौली में अभियोग धारा 188, 269, 270  भारतीय दंड संहिता एवं 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम में पंजीकृत कर पुलिस द्वारा आगामी कार्रवाई अम्ल में लाई जा रही है। मामले की पुष्टि पुलसि अधिक्षक सोलन अभिषेक यादव ने की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App