जोत की बर्फी को ‘कोरोना’

By: Jun 4th, 2020 12:22 am

40 किलो की जगह सिर्फ चार किलो ही बिक रही मिठाई, कारोबार हुआ मंदा

चुवाड़ी-कोरोना महामारी के लॉकडाउन के चलते पर्यटक स्थल जोत में वीरानी छाई हुई है। पर्यटकों की आवाजाही न होने से जोत के होटल व ढाबा कारोबारियों को अब परिवार के पालन पोषण की चिंता सताने लगी है। हालात यह है कि इन दिनों पर्यटकों की चहल पहल से गुलजार रहने वाले जोत में होटल व ढाबा मालिक ग्राहकों को देखने को तरस गए हैं। उल्लेखनीय है कि चुवाडी से 24 किलोमीटर दूर समुंद्र तल से 2406 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पर्यटक स्थल की हसीन वादियों को निहारने के लिए गर्मियों के सीजन में देश व विदेश से काफी तादाद में पर्यटक पहुंचते है। पर्यटन सीजन की इस कमाई से ही जोत के कारोबारियों का वर्ष भर का खर्च निकलता है। मगर इस बार पर्यटन सीजन के दौरान कोरोना महामारी फैलने के बाद लॉकडाउन के चलते पर्यटक नहीं पहुंचे हैं। जोत के स्वीट शाप के मालिक अनिल पांडे ने बताया कि सीजन के समय 40 किलो तक बर्फी टूरिस्ट लोग ही खरीद लेते थे। परंतु अब तो या हाल है कि दिन मे तीन या चार किलो ही बर्फी बेच पाते है। फास्ट फूड मालिक कुमार राणा ने बताया कि सीजन मे हम पांच से छह हजार का काम रोज करते थे। मगर आज हमें हर महीने मालिक को दुकान का किराया पांच हजार रुपए जुटाना भी मुश्किल हो रहा है। किराना दुकान के मालिक पवन ने बताया कि पूरे दिन दुकान में बैठ कर तीन से चार सौ रुपए का काम होता है। उन्होंने बताया कि साल भर उनको गर्मी के सीजन का ही इंतजार होता है ताकि कामकाज गति पकड सके। मगर इस बार महामारी के प्रकोप के चलते काम धंधा ठप्प होने से आगामी दिनों में परिवार के भरण- पोषण में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App