पंजाब के अमृतसर जिले के किसानों ने अनाज भंडार में 613551.47 टन गेहूं का किया योगदान

By: Jun 3rd, 2020 5:31 pm

अमृतसर – पंजाब के अमृतसर जिले के किसानों ने इस बार देश के अनाज भंडार में 613551.47 टन गेहूँ का योगदान किया है। जिला उपायुक्त शिवदुलार सिंह ढिल्लों ने बुधवार को यहां कहा कि जिले की अनाज मंडियों में गेहूं खरीद का कार्य सुचारू तथा सुरक्षित तरीके से किया गया। उन्होंने कहा कि गेहूं खरीद का कार्य 31 मई को समाप्त हो गया था इस दौरान कुल 613551.47 टन गेहूं की खरीद हुई है और इसके लिए किसानों को उनकी कुल रकम का 99 प्रतिशित अर्थात 1127 करोड़ रुपये से अधिक की अदायगी की गई है। उन्होंने बताया कि खरीदी गई गेहूं में से लगभग 98 प्रतिशत गेहूं का उठान हो गया है। ज़िला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी लखविन्दर सिंह ने बताया कि 31 मई तक जिले की मंडियों में आई 613551.47 लाख टन गेहूँ में से पनग्रेन ने 164913.82 टन गेहूँ की खरीद की गई, जबकि मार्कफैड की तरफ से 130566.85 टन, पनसप ने  22143.45 टन, पंजाब स्टेट वेयरहाऊसिंग निगम की ओर से 101463 टन और केंद्र सरकार की एजेंसी एफ.सी.आई. की तरफ से 88986 टन गेहूँ ख़रीदी गई है। इस के अलावा व्यापारियों की तरफ से 5478 टन गेहूँ की खरीद की गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App